Political

CLIPPED VIDEO: गृह मंत्री अमित शाह के एक क्लिप किये हुए वीडियो को भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

सोशल मंचो पर अकसर राजनेताओं के क्लिप किये हुए वीडियो को गलत दावों के साथ वायरल किया जाता रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो का अनुसंधान पूर्व में भी किया है। वर्तमान में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया जा रहा है जिसमें आप गृह मंत्री अमित शाह को ये कहते हुए सुन सकते है कि, ये सरकार देश में ऐसी चल रही है जो केवल झूठ और झूठ के आधार पर चल रही है, ये झूठ का पर्दाफाश करने के लिए आज आपको यहाँ पर बुलाया है।“ इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमित शाह इसमें भा.ज.पा की सरकार के संदर्भ में बात कर रहे हैं।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

सच बोल ही दिया आखिर।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप किया हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह का यह वीडियो वर्ष 2020 का है, जहाँ वे आम आदमी पार्टी के संदर्भ में बात कर रहे हैं।

जाँच की शुरुवात हमने यूट्यूब पर सम्बंधित कीवर्ड सर्च कर कि, परिणाम में हमें गृह मंत्री अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 25 जनवरी 2020 को प्रसारित किया हुआ एक लाइव वीडियो मिला। इस वीडियो में अमित शाह ने बिलकुल वैसे वस्त्र पहने है जैसे वायरल वीडियो में दिख रहे हैं और वायरल वीडियो में दिख रहा दृश्य इस लाइव वीडियो से मिलता-जुलता है। इस वीडियो में 6.50 से लेकर 7.56 मिनट तक आप वायरल हो रहे वीडियो का विस्तारित संस्करण देख सकते है। इस मूल वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि, 

भारतीय जनता पार्टी ने आप सब को यहाँ बुलाया है कि एक सरकार देश में ऐसी चल रही है जो केवल झूठ और झूठ के आधार पर चल रही है, ये झूठ का पर्दाफाश करने के लिए आज आपको यहाँ बुलाया है, चाहे झूठ दिल्ली के अंदर विकास के नाम का हो, चाहे झूठ सी.ए.ए के लिए माइनोरिटि और यूवा को भड़काने के लिए फैलाया जा रहा हो, चाहे झूठ मोदी जी की सरकार ने जो सारे देश को मजबूत करने फैसले लिये है, इसके खिलाफ फैलाये जा रहे हैं। ये सारे झूठ का पर्दाफाश करने के लिए आज आपको यहाँ पर हमने बुलाया है। 

मित्रों मैं आज आपको बताना चाहता हूँ कि श्री केजरीवाल जी के साथ ये पूरा मीडिया उनको जिताने के लिए लामबंध हुआ है, मगर आप चिंता मत करिये दिल्ली की जनता हमारे साथ हैं।

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, गृह मंत्री अमित शाह जे.एल.एन स्टेडियम, नई दिल्ली (25 जनवरी 2020) में जीत की गूंज (स्वयंसेवकों से मिटिंग) को संबोधित कर रहे हैं।

आर्काइव लिंक

नीचे दिये गये वीडियो आप मूल वीडियो व क्लिपड वीडियो का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है।

इसके पश्चात और अधिक जाँच करने पर हमें अमित शाह के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर जीत की गूंज कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें प्रकाशित की हुई मिली। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 

नई दिल्ली के जे.एल.एन स्टेडियम में ‘जीत की गूंज’ के तहत हमारे साइबर योध्दाओं से बातचीत की। भारी भीड़ और समर्थन को देखने के बाद, मुझे विश्वास है कि पी.एम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में अगली सरकार बनाने जा रही हैं।“ 

यह ट्वीट 25 जनवरी 2020 को किया गया था।

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में जीत की गूंज नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया था व वहाँ उन्होंने लोगों को संबोधित किया था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा सन्दर्भ के बाहर फैलाया जा रहा है| वायरल हो रहा वीडियो क्लिप किया हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह का यह वीडियो वर्ष 2020 का है, जिसमें वे आम आदमी पार्टी के संदर्भ में बात कर रहे हैं।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. अमूल आइसक्रीम में सूअर की चर्बी इस्तेमाल होने के दावे फर्जी हैं |

२. 2016 में केलिफोर्निया के टर्लोक सीटी के एक गुरुद्वारे में हुई झडप को कनाडा व भारत से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

३. क्या राकेश टिकैत पर गाजीपुर में लगे टेन्टों के किराये का भुगतान न करने पर उत्तरप्रदेश में एफ.आई.आर दर्ज की गई? जानिये सच…

Title:CLIPPED VIDEO: गृह मंत्री अमित शाह के एक क्लिप किये हुए वीडियो को भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

3 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

3 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

17 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

17 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

20 hours ago