CLIPPED VIDEO: राहुल गाँधी का खुद को बेवकूफ कहने वाला वायरल वीडियो मूल वीडियो से क्लिप कर गलत सन्दर्भ के साथ फैलाया जा रहा है |

Missing Context Political

सोशल मीडिया पर अकसर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का मजाक उड़ाने के लिए उनके भाषणों से छोटे क्लिप को सन्दर्भ के बाहर साझा किया जाता रहा है | वर्तमान में एक २० सेकंड के वायरल क्लिप को सोशल मीडिया पर फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि स्टेडियम में भाषण देते हुये राहुल गाँधी ने लोगों के सामने खुद को दुनिया का सबसे बड़ा बेवकूफ कहा है व साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी सांसद होने के बावजूद लोक सभा में कुछ बोलने नही देते हैं |

वायरल हो रहे क्लिप में राहुल गाँधी जी को कहते हुए सुना जा सकता है कि

 “मेरे जैसा बेवक़ूफ़ इस देश में नही है | मैं इनको लाया, मैंने नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और आज मैं लोक सभा का सांसद नरेन्द्र मोदी जी मुझे एक शब्द नही बोलने देते | मैं उनके सामने जाकर कुछ बोल भी नही सकता हूँ |” 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो राहुल गाँधी द्वारा दिए गये मूल भाषण का क्लिप्ड वर्शन है जिसे सन्दर्भ से बाहर साझा किया जा रहा है |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड- वी वेरीफाई टूल के माध्यम के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम के साथ अलग अलग कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमें इस वीडियो का लंबा वर्शन राहुल गाँधी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर उपलब्ध मिला | ११ जून २०१८ को यूट्यूब पर प्रसारित वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“ओबीसी सम्मेलन: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण |”

इस २४ मिनट के लम्बे वीडियो में १५ मिनट १० सेकंड के समय पर हम राहुल गाँधी को वायरल वीडियो में कहे गए अंश को कहते हुए सुन सकते है | वे कहते है कि “संसद भवन में एक सांसद की मुलाकात बाथरूम के बाहर हुई, उसने मुझे रोका | मैं उनके नाम का खुलासा नहीं कर सकता, अगर मैं उनके नाम का खुलासा करता हूं, तो मोदी उन्हें बाहर कर देंगे | वे चार-पाँच लोग थे | इसलिए, मैंने उससे मजाक में पूछा, क्या हो रहा है, और उनमें से एक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा:  मेरे जैसा बेवक़ूफ़ इस देश में नही है | मैं इनको लाया, मैंने नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और आज मैं लोक सभा का सांसद हूँ, नरेन्द्र मोदी जी मुझे एक शब्द नही बोलने देते | मैं उनके सामने जाकर कुछ बोल भी नही सकता हूँ | और मैं यह अकेले नहीं कह रहा हूं, बाकी सभी सांसद भी डरते हैं। कोई हमारी बात नहीं सुनता |”

नीचे आप वायरल हो रहे वीडियो व मूल वीडियो का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो को मूल वीडियो से क्लिप कर सोशल मीडिया पर सन्दर्भ के बाहर फैलाया जा रहा है | मूल वीडियो में वे लोक सभा में एक सांसद द्वारा उन्हें कहे गये शब्दों को दोहरा रहे थे |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को भ्रामक पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मूल वीडियो से क्लिप करके सन्दर्भ से बाहर यह कहते हुए फैलाया जा रहा है कि राहुल गाँधी ने खुद को बेवकूफ कहा, जो कि सच नहीं है |

Avatar

Title:राहुल गाँधी का खुद को बेवकूफ कहने वाला वायरल वीडियो मूल वीडियो से क्लिप कर गलत सन्दर्भ के साथ फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: Missing Context