सोशल मीडिया पर एक वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वर्तमान में मेक्सिको से है जहाँ कोरोनावायरस से संक्रमित मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है | इस १८ सेकंड के क्लिप में एक हेलिकॉप्टर से लोगों को समुद्र में गिरते हुए देखा जा सकता है | पोस्ट के माध्यम से यह भी कहा गया है कि यह जानकारी रूस टुडे चैनल द्वारा साझा की गई है | इस वीडियो को WhatsApp पर भी इसी दावे के साथ साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो इन्विड टूल मदद से कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ३ अगस्त २०१८ को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “एम्.आई २६ में पैराशूटर्स |” इस वीडियो के अनुसार हम पैराशूटर्स को कूदते हुए देख सकते है |
इसके आलावा हमें यह वीडियो ट्विटर पर भी उपलब्ध मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि यह रूस में मिग २६ के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश है | हेलीकाप्टर से २२६ पैराशूटर्स को ६५०० मीटर के ऊंचाई से कूदते हुए देखा जा सकता है |
इस ट्वीट से संकेत लेते हुए हमने गूगल पर इस से संबंधित कीवर्ड्स को ढूँढा, जिसके परिणाम में हमें रूस के मास्को में स्थित एक फ़्लाइंग स्कूल DZ Kolomna Aerograd द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त हुई | आधिक जाँच पर हमें फ्लाइंग स्कूल की वेबसाइट, DZ Aerograd Kolomna में उसी घटना के बारे में एक लेख मिला जो १५ जुलाई २०१८ को प्रकाशित किया गया था | इस लेख के अनुसार विश्व रिकॉर्ड बनाने के एक प्रयास के रूप में रूस में २७० पेशेवर एथलीटों को एक साथ लाया गया, और कुछ सर्वश्रेष्ठ हवाई ऑपरेटरों ने हवाई फोटोग्राफी का आयोजन किया था | तीन Mi-26 मॉन्स्टर हेलीकॉप्टर- जो दुनिया में सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर हैं से २७० पैराशूटर्स ने ६००० मीटर की ऊँचाई से छलांग लगाई थी |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मेक्सिको से नहीं है बल्कि रूस से है | यह वीडियो २०१८ में विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में २७० पैराशूटर्स द्वारा मिग २६ से कूदने का प्रयास था | इस वीडियो को वर्तमान में सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ यह कहते हुए फैलाया जा रहा है कि मेक्सिको में कोरोनावायरस से संक्रमित मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है |
Title:क्या मेक्सिको में कोरोनावायरस से मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है ?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…