क्या केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया?

Photo Credit- Swarajya

२७ जून २०१९ को टाइम्स नाउ न्यूज़ नामक एक फेसबुक पेज द्वारा एक पोस्ट शेयर किया, पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जून में दिल्ली परिवहन निगम की बसों और मेट्रो ट्रेन में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त सवारी की घोषणा की थी | इस शीर्षक के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी जुड़ा हुआ है | वेबसाइट में प्रकाशित खबर में लिखा गया है कि AAP और अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, क्योंकि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया |

यह लेख इस बात पर चर्चा करता है कि केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी की योजना के प्रस्ताव को कैसे अस्वीकार किया है | इस लेख के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय सरकार ने delhi सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना को ख़ारिज कर दिया है | यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट २२८ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक | टाइम्स नाउ न्यूज़ | आर्काइव लिंक 

क्या वास्तव में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया? हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस खबर को गूगल पर ढूँढने से की, हमने पाया कि कई मीडिया संगठनों ने इस खबर को प्रकाशित किया है| इसके पश्चात हमने लोक सभा की वेबसाइट पर क्वेश्चन सर्च सेक्शन के अंतर्गत इन प्रश्नों की खोज की | हमारे खोज पर हमने पाया कि केंद्र ने गुरुवार को कहा कि उसे दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए प्रस्तावित मुफ्त सवारी को लेकर दिल्ली सरकार से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है | लोकसभा में एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र के पास दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है | नीचे दिखाए गए PDF में हम प्रश्न काल में किये गए सवाल जवाब देख सकते है | प्रोफेसर सौगता रॉय  ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार के पास दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी का कोई प्रस्ताव है | इसके उत्तर में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र के पास दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है |

इसके पश्चता हमें दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान मिला जहा हम उन्हें यह कहते हुए पाया कि दिल्ली सरकार को इस योजना के बारे में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता नहीं है और दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ दिल्ली सरकार भी इस योजना पर काम करना शुरू कर सकती है | 

ANI के ट्वीट में लिखा गया है कि  दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा कि “कानूनी तौर पर दिल्ली सरकार को दिल्ली मेट्रो पर महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के संबंध में केंद्र को एक प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता नहीं है | दिल्ली मेट्रो और दिल्ली सरकार दोनों इस प्रस्ताव पर काम करने के लिए तैयार हैं | दिल्ली का सीएम होने के नाते, मैं दिल्ली की महिलाओं को आश्वासन देता हूं कि हम दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी लागू करेंगे ” |

आर्काइव लिंक 

ANI द्वारा प्रकाशित दुसरे ट्वीट में हम केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को कहते हुए देख सकते है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के लिए केंद्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा है जिसके कारण इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है | इसकी पुष्टि केंद्रीय मंत्रालय और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों ने की है | सोशल मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी से की योजना खारिज की जा रही, गलत और भ्रामक है |

Title:क्या केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago