ये वीडियो चीन का है जब साल 2021 में 15 इमारतों को ढहाया गया था। इनका इजरायल द्वारा गाजा पे हाल के हमले से कोई संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पे 8 सेकंड का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे इजरायल और गाजा के बीच हुए हमले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कई इमारतें एक साथ ढह जाती है। जिसका दृश्य काफी हैरान करने वाला है। इस दौरान वीडियो में एक शख्स अपने मोबाइल से इन दृश्यों को रिकॉर्ड करता दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो गाजा पे हुए इजरायल के ताज़ा हमले का है। हालांकि इस वीडियो को थोड़ा व्यंगात्मक तरीके से यूज़र ने साझा किया है और लिखा है कि…

“कृपया कोई आईसीसी वालों से कह दे कि विश्व कप को थोड़ा स्थगित कर दिया जाए, इजराइल के शॉट्स सबसे ज्यादा मनोरंजक हैं। #फ्री फिलिस्तीन नाउ #फिलिस्तीन #गाजा#फिलिस्तीन”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो से जुड़े तथ्यों की खोज के लिए कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें चाइना डेली डॉट कॉम पे एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली साथ ही वायरल वीडियो वाली तस्वीर दिखाई दी। जिसे 3 सितम्बर 2021 में देखा जा सकता है। इसके साथ जानकारी दी गई है कि 27 अगस्त, 2021 को कुनमिंग, युन्नान प्रांत में एक ही समय में विस्फोटों से पंद्रह ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं। इमारतों का निर्माण सात साल से अधूरा पड़ा था। यह पहली बार था जब युन्नान ने एक साथ इतनी सारी ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दिया था।

हमें बिलियंस inc नाम के एक यूट्यूब चैनल पे 14 सितम्बर 2021 में एक वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो को थोड़ा आगे बढ़ाने पे वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई दिया। वहीं वीडियो के साथ नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि 27 अगस्त को लियांग स्टार सिटी, कुनमिंग सिटी, युन्नान प्रांत के दूसरे चरण के हिस्से में 15 अधूरी इमारतों को विस्फोट करके ध्वस्त कर दिया गया। जब दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक ही समय में 15 अधूरी इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया था। यह वीडियो 27 अगस्त को युन्नान प्रांत के कुनमिंग शहर में फिल्माया गया था। पंद्रह अधूरी इमारतें, जो सात साल से खड़ी थीं, एक ही समय में ध्वस्त कर दी गईं और हवा में धुएं का एक बड़ा बादल फैल गया। अधिकारियों ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया क्योंकि इमारतें लंबे समय से खाली पड़ी थीं और बेसमेंट बारिश के पानी में डूबे हुए थे। चीन के लिए एक बार में इतने सारे भवनों को गिरना काफी बड़ा था।

वीडियो से जुड़ी खबर को यहां , यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है जब चीन के लियांग में 15 खाली पड़ी अधूरी इमारतों को गिराया गया था। इसका हाल में इजरायल द्वारा गाजा पे किए गए हमले से कोई लेना देना नहीं है।

Avatar

Title:चीन में ध्वस्तीकरण का वीडियो इजरायल- हमास युद्ध के जोड़कर किया गया वायरल|

Written By: Priyanka Sinha

Result: False