अरुण गोविल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वो मेरठ की जनता के बीच रहेंगे।

रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा के टिकट पर मेरठ के हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें जब एक पत्रकार उनसे पूछता है कि -जनता का सवाल है, यदि आप जीत जाते हैं तो क्या मेरठ में आपके दर्शन हो पाएंगे ? इसके जवाब में अरुण गोविल कहते हैं-समय ही बताएगा भाई देखो। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अरुण गोविल ने कहा वो चुनाव जीतने के बाद मेरठ नहीं आएंगे।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मेरठ: "रावण की ससुराल" में BJP के लोकसभा प्रत्याशी बनकर पहुंचे "रामायण के राम" अरुण गोविल यह वीडियो सुनने के बाद शहर की जनता जान ले कि अगले 5 साल 'राम' के दर्शन घोर तपस्या के बाद ही मुमकिन होंगे.

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमे ANI न्यूज के ट्वीट में मिला। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है - मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा, "एक इंसान अपना काम करने निकलता है, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निकलता है। अगर आप लगे रहें तो आपको सफलता मिलती है। मेरे पास जो प्यार और संवेदनशीलता है, उसे मैं मेरठ के लोगों के साथ बांटने आया हूं..."

26 मार्च में प्रकाशित इस ट्वीट में वीडियो का लंबा संस्करण मौजूद है। वीडियो के 30 सेकेंड में सुना जा सकता है कि एक पत्रकार अरुण गोविल से पूछता है- मेरठ की जनता कह रही है कि क्या आप मेरठ में रुकेंगे ? चुनाव जीतने के बाद भी क्या ऐसे ही रहेंगे आप ? इसके जवाब में अरुण गोविल कहते हैं- क्यों नहीं रहूंगा ? मैंने अपने जीवन में कोई भी काम ऐसा नहीं किया कि कोई भी व्यक्ति मेरे ऊपर किसी बात का लांछन लगा सके या उंगली उठा सके, तो ये काम भी ऐसे नहीं होगा। निम्न में खबर देखें।

आर्काइव

वहीं, जब यही सवाल दोबारा एक पत्रकार अरुण गोविल से पूछता है- जनता का सवाल है, यदि आप जीत जाते हैं तो क्या मेरठ में आपके दर्शन हो पाएंगे ? तो इसके जवाब में अरुण गोविल मजाकिया लहजे में कहते हैं- समय ही बताएगा भाई देखो। इससे ये स्पष्ट है कि अरुण गोविल का कहने का तात्पर्य ये है कि चुनाव जीतने के बाद वो राम के रुप में मेरठ की जनता को समय देंगे या नहीं ये वक्त ही बतायेगा।

इस वीडियो से संबंधित खबर यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं। आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो मूल वीडियो का अधूरा हिस्सा है जिसे गलत और भ्रामक संदर्भ से फैलाया जा रहा है। निम्न में विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अरुण गोविल ने ऐसा नहीं कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरठ नहीं आएंगे। अरुण गोविल का क्लिपड वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। उन्हों स्पष्ट तौर पर कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वो मेरठ की जनता के बीच रहेंगे।

Avatar

Title:क्या अरुण गोविल ने कहा वो चुनाव जीतने के बाद मेरठ नहीं आएंगे? क्लिप वीडियो, फर्जी दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False