हमें व्हाट्सएप पर एक यूजर से तथ्य-जांच के लिए एक अनुरोध प्राप्त हुआ | मैसेज के चित्र में तेलगु देसम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू के साथ आंध्र प्रदेश के YSR कांग्रेस नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी साथ खड़े दिखाई देते है और नायडू के गले में YSR Congress पार्टी का दुपट्टा है | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि युवजन श्रमिका रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शामिल हो गये है | कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
हमने जब इस ख़बर को सोशल मीडिया मे ढूँढा तो हमें फेसबुक पर यह पोस्ट मिला |
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत उपरोक्त पोस्ट मे किये गए दावे मे दर्शाए चित्र को गूगल मे रिवर्स इमेज में ढूंढकर की, जिसमे हमने उपरोक्त चित्र से हूबहू दिखने वाले चित्र की ख़बरें मिली, जो कि आप नीचे की स्क्रीन शॉट पर देख सकते है |
TheHindu द्वारा प्रकाशित ख़बर में लिखा है कि कई नेता YSR कांग्रेस मे शामिल हो गए हैं | इस प्रकाशन मे उपरोक्त चित्र से मेल खाता हुआ चित्र दिया गया है | तेलुगु देशम पार्टी के कई नेता शनिवार १६ मार्च २०१९ को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए | सभी नेताओं ने हैदराबाद के पार्टी मुख्यालय ‘लोटस पॉन्ड’ में पार्टी अध्यक्ष वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी से मिले | वाई. एस. जगन मोहन ने नीले-सफेद-हरे दुपट्टे के साथ पार्टी में उनका स्वागत किया |
टीडीपी से निकले मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को वाय. एस. जगनमोहन रेड्डी से आश्वासन मिला कि उन्हें ओंगोल लोकसभा सीट दी जाएगी। मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी चिराला के विधायक अमनचि कृष्णमोहन के साथ बैठे थे, जिन्होंने हाल ही में टीडीपी छोड़ दी थी।
Popularindinews द्वारा प्रकाशन मे भी यही ख़बर हमें मिली |
PopularindinewsPost | ArchivedLink
पोस्ट में साझा फोटो में वाय. एस. जगनमोहन रेड्डी एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ नहीं बल्कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के साथ खड़े हैं |
उपरोक्त चित्र में मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के चेहरे की जगह एन. चंद्रबाबू नायडू का चेहरा फोटोशॉप करके बदल दिया गया है | एन. चंद्रबाबू नायडू वर्तमान में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं |
इन जांच से यह बात साफ़ पता चलती है कि उपरोक्त चित्र भ्रामक है |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाया गया चित्र और दावा, दोनों ग़लत है | असली चित्र मे वाय.एस.जगनमोहन रेड्डी के बाजू में एन.चंद्रबाबू नायडू नहीं बल्कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी खड़े हैं और एन.चंद्रबाबू नायडू वर्तमान में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं |
Title:क्या चन्द्रबाबु नायडू युवजन श्रमिका रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शामिल हो गये ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …