Political

क्या कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीफ खाने में कुछ गलत नहीं है?

इस वीडियो में दिग्विजय सिंह सावरकर के बयान के बारे में बता रहे थे और अपनी राय नहीं दे रहे थे|

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बीफ (गौ मांस) खाने पर कमेंट करते सुना जा सकता है। 

इस वीडियो में दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि बीफ खाने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि गायें अपने मल में रहती हैं, इसलिए उन्हें माता नहीं कहा जा सकता।

दावा किया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने मीडिया में गाय को लेकर इस तरह की टिप्पणी की। सोशल मीडिया यूजर्स इस मौके का फायदा उठाकर उनकी और कांग्रेस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें हिंदू विरोधी राजनेता के रूप में टैग कर रहे हैं। 

हालांकि, फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल दावे को भ्रामक पाया हैं। मूल वीडियो में दिग्विजय सिंह अपने विचारों के बारे में नहीं बोल रहे थे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को यूट्यूब पर सर्च किया। परिणाम से  हमें इस वीडियो का विस्तारित वर्शन 26 दिसंबर को रिपब्लिक इंडिया चैनल पर मिला। 25 दिसंबर 2021 को भोपाल के तुलसी नगर स्थित नर्मदा मंदिर भवन में कांग्रेस की ओर से जनजागरूकता अभियान सभा का आयोजन किया गया। उस सभा को दिग्विजय सिंह ने संबोधित किया था।

इस लम्बे वर्शन वाले वीडियो में 1.40 मिनट से 2.22 मिनट तक, दिग्विजय सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा था कि हिंदू धर्म का कोई हिंदुत्व से कोई लेना-देना या नाता नहीं है और यह भी लिखा है कि गाय एक जानवर है जो अपने मल पर लोटती है। तो वह कैसी माँ हो सकती है? गौमांस खाने में कोई बुराई नहीं है। सावरकर ने खुद यही कहा था।”

यानी दिग्विजय सिंह गोमांस खाने और गाय को माता कहे जाने पर अपनी राय नहीं दे रहे थे। वह केवल वीर सावरकर द्वारा कहे गये बातों को दौरा रहे थे। इस अधूरे वीडियो को दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को बदनाम करने और उन्हें हिंदू विरोधी राजनीतिक दल के रूप में टैग करते हुए साझा किया गया है।

26 दिसंबर 2021 को इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सावरकर पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्होंने गायों को माता के रूप में स्वीकार नहीं किया और उन्हें गोमांस खाने से कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।

दिग्विजय सिंह के इस भाषण के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह एक महान नेता हैं जो दिन रात हिंदुओं को अपमानित करने का काम करते हैं। उन्होंने सावरकर और अन्य महान नेताओं के खिलाफ झूठे बयान दिए है।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को बिना संदर्भ के फैलाते हुए पाया है। वायरल वीडियो अधुरा है। मूल वीडियो में, दिग्विजय सिंह सावरकर द्वारा लिखित एक पुस्तक में कहे गये बातों का उल्लेख किया था कि गोमांस खाना गलत नहीं है। वीडियो में दिग्विजय सिंह बीफ और हिंदुत्व पर अपनी राय नहीं दे रहे हैं।

Title:क्या कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीफ खाने में कुछ गलत नहीं है?

Written By: Drabanti Ghosh

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago