पी. वी. नरसिम्हा राव के बेटे उनकी तरफ से भारत रत्न लेने के तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है, कि जब पी. वी. नरसिम्हा राव के बेटे उनकी तरफ से भारत रत्न लेने के लिए पहुंचे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें अनदेखा कर दिया। भारत रत्न लेने के दौरान खड़गे ने तालियां नहीं बजाई और हाथ के ऊपर हाथ रखकर देखते रहे।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- जब पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा था तो सामने की पंक्ति में केवल एक व्यक्ति ताली नहीं बजा रहा था। वो व्यक्ति कौन है ? न केवल वह ताली नहीं बजा रहा है, बल्कि उसने अपने हाथ भी बांध रखे हैं ताकि यह दिखाई दे और स्पष्ट हो कि वह ताली नहीं बजा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें पीआईबी (आर्काइव) की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीरें मिलीं। जिसमें साफ दिख रहा है कि जब पीवी प्रभाकर राव को राष्ट्रपति मुर्मू से पुरस्कार मिला तो मल्लिकार्जुन खड़गे तालियां बजा रहे थे।
जांच में आगे हमें डीडी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ वीडियो मिला। वीडियो को 30 मार्च 2024 को शेयर किया गया था। वीडियो में 17 सेकेंड्स से देखा जा सकता है कि पी.वी. प्रभाकर राव जब भारत रत्न लेने के लिए जा रहे थे। तब सभी के साथ खड़गे ने भी तालियां बजाई थी।
इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा पीवी प्रभाकर राव को पुरस्कार प्रदान करते हुए का वीडियो यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। इन वीडियोज में जब पी.वी. प्रभाकर राव पुरस्कार लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे तब मल्लिकार्जुन खड़गे को तालियाँ बजाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही पुरस्कार प्राप्त करने के बाद प्रभाकर राव को खड़गे बधाई देते हुए देखे जा सकते हैं।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पी.वी. प्रभाकर राव जब भारत रत्न लेने के लिए जा रहे थे। उस समय खड़गे ने तालियां बजाई थी। इसी फ्रेम को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:क्या पी.वी.नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर खड़गे ने नहीं बजाई तालियॉ? दावा फर्जी….
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…