Political

क्या मिथुन चक्रवर्ती को उनकी बेटी दिशानि कचरे के डब्बे से मिली?

३१ मई २०१९ को “प्रेरणा सुनील परसाई” नामक एक फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की गई | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “कचरे में मिली थी मिथुन को बेटी, बदल दी किस्मत, सलाम है मिथुन दा का |” तस्वीर में हम मिथुन चक्रवर्ती और उनकी बेटी दिशानि चक्रवर्ती को देख सकते है | तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती ने उनकी बेटी को कचरे से उठाकर गोद लिया था | यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा में है |

हमने इस दावें का सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस खबर को गूगल सर्च पर ढूँढने से की | परिणाम से हम एम्एसएन की वेबसाइट पर पहुंचे | वेबसाइट पर दी खबर के अनुसार मिथुन ने वास्तव में दिशानि को गोद लिया था | दिशानी को एक शिशु के रूप में पश्चिम बंगाल में सड़क किनारे कूड़ेदान के अंदर कुछ लोगों द्वारा देखा गया था, जिसके बाद उसे एक एनजीओ ने बचाया था | लेकिन वह कथित रूप से कमजोर स्थिति में थी | इस खबर को अख़बार में पढ़कर मिथुन ने इस बच्ची को गोद लेने का फैसला किया |

आर्काइव लिंक

योर स्टोरी ने भी इस खबर को प्रकाशित करते हुए लिखा है कि दिशानि को एनजीओ के कर्मचारी ने बचाया था | इस खबर को अख़बार में पढ़ते ही मिथुन और उनकी पत्नी योगिता बालि ने उस बच्ची को गोद लेने का फैसला किया |

आर्काइव लिंक

मसाला नामक एक वेबसाइट ने भी खबर को प्रकाशित किया है | उन्होंने भी यही कहानी का विवरण देते हुए कहा कि कैसे मिथुन और उनकी पत्नी ने दिशानि को गोद किया था |

आर्काइव लिंक

हमें एक यू-ट्यूब विडियो भी मिला जहाँ यह कहा गया है कि दिशानि जब छोटी थी तब उसे कुछ लोगों ने कचरे के डिब्बे से उठाया था | इस खबर को अख़बार में भी प्रकाशित किया गया था | इस खबर को पढ़ते ही मिथुन और उनकी पत्नी ने इस बच्ची को गोद लेने का फैसला किया | उन्होंने काफ़ी प्यार से दिशानि को बड़ा किया | आज दिशानि बड़ी होने के बाद बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली है | इस विडियो में भी यह कही नहीं कहा गया है कि मिथुन खुद दिशानि को कचरे के डिब्बे से लेकर आए | उन्होंने दिशानि को क़ानूनी तरीके से ही अपनाया |

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | पोस्ट में दावा किया गया है कि मिथुन चक्रवर्ती को उनकी बेटी कचरे की डिब्बे में मिली थी, परंतु सच यह है कि दिशानि को कूड़े के डिब्बे से एनजीओ के कर्मचारी और कुछ लोगों ने मिलकर बचाया था | जब खबर अख़बार में छपी तब मिथुन ने इस बच्ची को गोद लेने का पैसला किया | उन्होंने क़ानूनी तरीके से दिशानि को अपनाया |

Title:क्या मिथुन चक्रवर्ती को उनकी बेटी दिशानि कचरे के डब्बे से मिली?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

5 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

5 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

8 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

8 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

1 day ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago