
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति महिलाओं को लोहे के रॉड से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – मिर्जापुर में अब्दुल को उसके पड़ोसी (हिंदू परिवार) नए घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया उसके बाद जो अब्दुल ने किया आप लोग इस वीडियो में देखो।

वायरल पोस्ट यहां देखें।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल में हमें वायरल वीडियो जेडएनएम न्यूज यूट्यूब चैनल पर मिला। जो की 17 जनवरी 2022 को पोस्ट किया गया है। कैप्शन के मुताबिक मिर्जापुर के बाग कुंजलगीर में महिलाओं को बेरहमी से एक युवक ने पीटा। वॉइस 24 न्यूज़ ने भी यह वीडियो अपलोड किया था।
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक ने ट्विट कर स्पष्ट किया है कि इस घटना को लेकर कोतवाली कटरा थाने में दो मामले दर्ज हैं। घटना में कोई सांप्रदायिक कारण नहीं है। यह घटना 16 जनवरी 2022 की है। यह घटना कटरा नाथ के अंतर्गत स्थित लाल डिग्गी चौक की है। कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना के आरोपी और पीड़ित दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं। मुख्य आरोपी का नाम सलमान है। साथ ही उन्होंने कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट क्रेसेंडो ने मिर्जापुर कटरा कोतवाली पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताय कि वायरल घटना में कोई संप्रदाय मोड़ नहीं है। यह बाग कुंजलगीर मोहल्ला का मामला है। घटना 16 जनवरी की है। पीड़ित महिला का नाम मोहम्मद नसरीन बेगम है। जबकि आरोपी का नाम बाबा उर्फ सलमान है। दोनों एक ही समुदाय के हैं। ताजिया चौक के अगल बगल कूड़ा फेंकने, रखने और साफ-सफाई को लेकर विवाद हुआ था। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने 17 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई थी।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि मिर्जापुर में एक ही सामुदाय लोगों के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर हुई विवाद का पुराना वीडियो अब सांप्रदायिक दावे के साथ फैलाया जा रहा है। इस वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति हिंदू महिला को नहीं मार रहा था।

Title:मिर्जापुर में कुड़ा फेंकने को लेकर मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को नहीं मारा; पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
