२९ नवंबर २०१९ को “Pappu Jamra” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट कर, उसके शीर्षक में लिखा है कि “अमेरिका में भी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती, जय बिरसा |” इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई थी और कथित तौर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इस अवसर पर पर उनकी तस्वीर का अनावरण किया गया था | ज्ञात रहे कि बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक नेता और लोक नायक थे, जो मुंडा जनजाति के थे |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड्स के माध्यम से इस वीडियो की खोज करने से की, तो हमें पता चला कि मूल वीडियो ओबामा की आयल पेंटिंग के अनावरण के बारे में था | पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की आयल पेंटिंग बनाना अमेरिका में एक रिवाज है | सीएनएन न्यूज के मुताबिक, २०१८ में बराक और मिशेल ओबामा की तस्वीरों का अनावरण किया गया था | इस तस्वीर को स्मिथसोनियन नेशनल पोर्ट्रेन गैलरी में रखा गया था |
आप बीबीसी के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का वीडियो देख सकते हैं | इस वीडियो से यह स्पष्ट है कि ओबामा ने अपनी तस्वीर का अनावरण किया है | आप सोशल मीडिया पर दिखाये गये वायरल अंश को ५५ वें सेकंड से देख सकते हैं | दोनों की तुलना नीचे दी गई है | यह स्पष्ट है कि मूल वीडियो को एडिट करके बिरसा मुंडा को ओबामा की तस्वीर से बदल दिया गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आयल पेंटिंग अनावरण कार्यक्रम के वीडियो के साथ छेड़-छाड़ कर बिरसा मुंडा का फोटो जोड़ा गया है |
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…