False

एक्टर रणबीर कपूर का प्रमोशनल वीडियो गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

रणबीर कपूर ने फैंस के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।  एक्टर रणबीर कपूर का यह एक प्रमोशनल वीडियो है। 

सोशल मीडिया पर एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में एक फैन एक्टर रणबीर कपूर  के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। फैन एक बार नहीं बल्कि कई बार सेल्फी लेने की कोशिश करता है। ऐसे में आखिरकार रणबीर कपूर को गुस्सा आतो है और वो फैन का फोन मांगते हैं, और उसे पीछे फेंक देते हैं। फैन्स के साथ रणबीर की इस बदसलूकी को देख सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- एंग्री रणबीर कपूर को आया गुस्सा..

फेसबुकआर्काइव 

वीडियो देखने के बाद कई फैंस ने रणबीर कपूर को काफी रूड बताया। वहीं और एक फेसबुक यूजर ने रणबीर कपूर को ट्रोल करते हुए लिखा है – रणबीर कपूर ने गुस्से में फैंका फैन का मोबाइल  अगर फोन ही फेखना था तो, फोटो क्यों खिचवाई? 

https://fb.watch/inaUZKgP-X/

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कई खबरें मिलीं। । 28 जनवरी को लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर का यह वीडियो प्रमोशन का हिस्सा है।

दरअसल, यह वीडियो एक प्रमोशनल स्टंट है। रणबीर ने असलियत में अपने किसी फैन का मोबाइल गुस्से में नहीं फेंका है, बल्कि यह एक एड का हिस्सा है। 

वायरल भयानी और ओप्पो इंडिया का इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो का फुल वर्जन मिला। जिसमें रणबीर कपूर युवक को बादमें ओप्पो फोन देते हुए नजर आ रहे हैं। दिए गए कैप्शन के मुताबिक, यह ऑप्पो के RENO 8T का प्रमोशनल वीडियो है।

आगे बढ़ते हुए हमने पाया की 3 फरवरी 2023 को लांच होने वाले अपने नए मोबाइल के लिए ओप्पो इंडिया ने सोशल मीडिया पर जम कर प्रचार किया है। जिसके लिए कंपनी ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर वाले वायरल वीडियो के मूल वीडियो को भी अपलोड किया है। जिसे कंपनी के इंस्टा अकाउंट रील पर देखा जा सकता है।

हमें ओप्पो का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो पोष्ट किया गया है। 

वीडियो को लेकर रणबीर हुए ट्रोल

वीडियो की सच्चाई जाने बिना नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा है, ‘और करो बॉलीवुड को सपोर्ट , ‘लोगों को पता नहीं है कि वे कितने घमंडी होते हैं, फिर भी लोग पीछे पड़े रहते हैं, और करें फॉलो। काम की बात करें, तो रणबीर कपूर कई फिल्मों का हिस्सा हैं, वे अगली बार लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे, जो 8 मार्च 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि रणबीर कपूर ने फैंस के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।  एक्टर रणबीर कपूर का यह एक प्रमोशनल वीडियो है।

Title:एक्टर रणबीर कपूर का प्रमोशनल वीडियो गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Fact Crescendo Team

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago