२७ मार्च २०१९ को फेसबुक पर ‘कनक मिश्र’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है | विडियो मे कांग्रेस नेता आर. पी. एन. सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि “…की हमारी सरकार अगर आएगी तो १० दिनों के अंदर आलू से सोना बनाने की मशीन लगाएंगे | आज इस चीज़ को दोहराने के लिए मैं आपके सामने पप्पू-मूत्र की कसम खाता हूँ | आप लोग भी खाइए, की १० दिनों के अंदर आलू से सोना बनाने का काम… कांग्रेस पार्टी वादा करती है पप्पू-मूत्र का कसम खा के की आलू से सोना… अरे देख लीजिये | हम भारतीय जनता पार्टी नहीं है | थोडा सा सर पर भी लगा लेता हूँ |”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘पप्पू-मूत्र की कसम खा कर कहते हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो १० दिन मे कांग्रेस आलू से सोना बनाने का कार्य करेंगे… |’ विडियो देखने व गौर से सुनने के बाद यह बात साफ़ समझ में आती है कि, बैकग्राउंड में सुनाई देने वाली आवाज ओरिजनल नहीं है | विडियो का मूल ऑडियो बदला गया है | तो आइये जानते है इस विडियो व पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
उपरोक्त विडियो में कई बातें थी जिससे हमें लगा की यह विडियो फ़र्ज़ी है | चूँकि उपरोक्त विडियो मे शपथ लेते वक़्त दर्शाया जाने वाला बोतल गंगा जल जैसा दिख रहा है, तो हमने सबसे पहले गूगल मे ‘congress gangajal’ की वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
परिणाम से हमें ‘ABP News Hindi’ द्वारा दी गयी ख़बर मिली | इस खबर के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने गंगाजल की कसम खायी और वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो १० दिन मे किसानों का कर्जा माफ़ कर दिया जायेगा | इसके साथ इस विडियो मे आर. पी. एन. सिंह व जयवीर शेरगिल के नाम का उल्लेख किया गया है |
इसके अलावा हमें भास्कर द्वारा १५ नवम्बर २०१८ को दी गयी इस पत्रकार परिषद् के बारे मे ख़बर भी मिली |
इस ख़बर को पूरा पढने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें |
हमने फिर जयवीर शेरगिल से बात की और इस पत्रकार परिषद के बारे मे पुछा तो उन्होंने कहा कि, “ यह पत्रकार परिषद नवम्बर २०१८ मे छत्तीसगढ़ मे रायपुर के कांग्रेस भवन मे हुई थी, जिसका प्रमुख मुद्दा था किसानों की समस्या | यह छत्तीसगढ़ के हर गांव की परंपरा है कि कसम खाते वक़्त वहाँ के लोग हाथ मे गंगाजल लेकर कसम खाते है | इसी परंपरा को बरकरार रखने के लिए हमने हाथ मे गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो १० दिन मे हर किसानों का कर्जा माफ़ करेंगे | ऐसी गलत ख़बर फ़ैलाने वाले विपक्ष नेता को ‘3F’ पर विश्वास है, ‘फेक, फेकू और फ़र्ज़ी’ |”
इसके बाद जब हमने आर. पी. एन. सिंह का आधिकारिक ट्विटर पेज देखा तो हमें २६ मार्च २०१९ का उनका ट्वीट मिला जिसमे उन्होंने इस वायरल विडियो पर अपना दुख जताया और आपत्ति प्रकट की है |
हमने विश्लेषण के लिए दोनों विडियो नीचे दिए हैं |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “पप्पू-मूत्र की कसम खा कर कहते हैं कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो १० दिन मे कांग्रेस आलू से सोना बनाने का कार्य करेंगे… ” ग़लत है | उपरोक्त विडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर मे स्थित कांग्रेस भवन मे किसानों की समस्या पर आयोजित पत्रकार परिषद का है, जिसमे कांग्रेस नेता हाथ मे गंगा जल लिए कसम खा रहे है कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो १० दिन मे किसानों का कर्ज़ा माफ़ करवा देंगे | मूल विडियो से छेड़छाड़ कर दूसरा ऑडियो जोड़ा गया है |
Title:क्या आर. पी. एन. सिंह ने ‘पप्पू-मूत्र’ की कसम खा कर कहा की १० दिन मे कांग्रेस आलू से सोना बनाने का यन्त्र लाएगी ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…