False

क्या तमिलनाडु से भाग रहे बिहारी के साथ टीटीई ने किया बदसलूकी? नहीं फर्जी खबर वायरल…

वीडियो रन ऑन ट्रैक’ नाम के चैनल ने शूट किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना नई दिल्‍ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस है की । जिसका तमिलनाडु से जुडी घटना से कोई संबंध नहीं है।

तमिलनाडु और बिहार प्रवासियों को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है कि इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें एक ट्रेन में टीटीई को एक शख्स के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिना टिकट सफर कर रहे तमिलनाडु से आये एक बिहारी मज़दूर के साथ रेलवे के टीटीई ने दुर्व्यवहार किया।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- तमिलनाडु से बिहार लौट रहे बिहारी मजदूरों को कुछ इस प्रकार से टीटी टिकट दे रहे हैं। भारतीय रेल से पूछना चाहूंगा कि क्या टीटी के द्वारा ऐसा बर्ताव सही है और जिसमें इसने अपनी वर्दी भी नहीं पहन रखी है।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में सबसे पहले तो हमने यह देखा कि वीडियो में कोई भी यात्री तमिल में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हिंदी में बात कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो बना रहा व्यक्ति ट्रेन का नाम संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस कहते सुना जा सकता है। 

आगे हमने वायरल वीडियो का मूल वीडियो ढूंढने के लिए अलग अलग कीवर्डस का इस्तेमाल करने के साथ वीडियो की तस्वीरों का भी रिवर्स इमेज किया। हमें वायरल वीडियो Run On Track नामके यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसमें लिखा गया है कि यह हाल है संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की। 

वीडियो को ग्यारह दिन पहले पोस्ट किया गया था। वीडियो के 14:45 मिनट के बाद से वायरल वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे तमिलनाडु के नाम से वायरल किया जा रहा है। 

स्पष्टीकरण के लिए हमने चैनल के ओनर  गणेश से संपर्क किया । उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो उनके द्वारा शूट की गई थी। इसका तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। यह संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन का वीडियो है। जो दिल्ली से पटना जाती है। गणेश ने कहा – होली के दो दिन पहले हम दिल्‍ली से पटना जा रहे थे। तब इस ट्रेन में काफी भीड़ थी। टीटीई वाली घटना बिहार के दानापुर में हुई थी।”

साथ ही उन्होंने हमें बताया कि रेलवे ने मारपीट करने वाले टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की है और टीटीई को निलंबित भी किया गया है।

इसके अलवा हमें रन ऑन ट्रैक’ चैनल ने ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो को लेकर 13 मार्च को स्पष्टिकरण देते हुए लिखा है , “इस वीडियो को मैंने रिकॉर्ड किया है। यह दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का वीडियो है। इसका..तमिलनाडु स्टेट से कोई लेना-देना नहीं है, सभी लोग दिल्ली से बिहार होली मनाने जा रहे थे…।”

इसके अलवा हमे 08 मार्च 2023 को भारतीय रेल सेवा द्वारा किया गया एक जवाबी ट्वीट मिला। जिसमें रेलवे सेवा ने सिंटू तिवारी से वायरल वीडियो में प्रदर्शित घटना का विवरण माँगा था। 

उसके एक दिन बाद 09 मार्च को रेलवे सेवा की और से एक और ट्वीट किया जाता है जिसमें दानापुर जंक्शन के डिविशनल रेलवे मैनेजर और पूर्वी मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर के ट्विटर हैंडल को टैग कर, बताया गया है कि “सम्बंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है”।

09 मार्च को ही दानापुर जंक्शन के डिविशनल रेलवे मैनेजर ने ट्वीट कर सूचित किया कि “मामले में करवाई करते हुए सम्बंधित TTE को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि यात्री के साथ टीटीई की बदसलूकी के इस वीडियो का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। घटना नई दिल्‍ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस का है। जिसे तमिलनाडु से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। 

Title:क्या तमिलनाडु से भाग रहे बिहारी के साथ टीटीई ने किया बदसलूकी? नहीं फर्जी खबर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 hour ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 hour ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

16 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

16 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

19 hours ago