Social

हाल ही में क्या यूपी पुलिस ने नमाज पढ़ रहे लोगों को पीटा? वीडियो कोरोना काल का है…

दिल्ली में बीते दिन यानी 8 मार्च को सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की। इस दौरान पुलिसकर्मी ने सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों को लात मारी। इसी संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी मुस्लिम समुदाय के लोगों को डंडों से मारते और उन्हें पकड़ कर कहीं ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी का है। जहां पर हाल में सड़क पर नमाज पढ़ने पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन दिल्ली की घटना की तरह पुलिसकर्मी को अपना काम करने के लिए बर्खास्त नहीं किया गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिल्ली पुलिस ने तो अपने कर्तव्य का पालन करने वाले अधिकारी को बर्खास्त कर दिया, इस बीच यूपी में नमाज के लिए सड़कें रोकने का नतीजा। 

ट्वीटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए कुछ की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला।  वीडियो को यूट्यूब चैनल पर 27 मार्च 2020 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो का हाल ही से कोई संबंध नहीं है। 

प्रकाशित खबर की जानकारी के अनुसार यह वीडियो यूपी के इटावा का है। जब लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया था। 

जांच में आगे हमें इस घटना का पूरा वीडियो ,वायरल वीडियोज वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो चैनल पर 27 मार्च 2020 को शेयर किया गया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था।

साफ है कि यह वीडियो सड़क पर नमाज पढ़ने पर हुई कार्रवाई का नहीं बल्कि 4 साल पहले लॉकडाउन का उल्लंघन करने का था।

दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों से पुलिसकर्मी की अभद्रता, चौकी प्रभारी सस्पेंड- 

8 मार्च को उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसवाले ने बदसलूकी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद इंद्रलोक में विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया। वहीं दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो 4 साल पुराना कोरोना के समय का है। इसका हालिया  दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों से पुलिसकर्मी की अभद्रता करने से कोई संबंध नहीं है।

Title:हाल ही में क्या यूपी पुलिस ने नमाज पढ़ रहे लोगों को पीटा? वीडियो कोरोना काल का है…

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

11 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago