False

क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पहुंचे थे?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए नहीं पहुंचे थे। खबर अफवाह है। 

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए नेता, अभिनेता के आने की झूठी खबरें भी वायरल होती है। वहीं अब अभिनेत्री अनुष्का और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली का भी नाम सामने आ रहा है।

एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें कोहली ने इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला और पारंपरिक पोशाक धोती पहना हुआ है । साथ ही उनके मस्तक पर चन्दन का लेप भी लगा है। वहीं अनुष्का भी इंडियन वेयर में नजर आ रही हैं।  

वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- विराट कोहली और अनुष्का पहुंचे बागेश्वर धाम बाबा के पास आखिर क्यों?

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडिय़ो विराट-अनुष्का के प्रकाशित तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर हमें ‘NDTV’ के यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। इस रीपोर्ट में वायरल तस्वीर के साथ  विराट-अनुष्का की एक खबर प्रकाशित की गई है। वीडियो 4 मार्च 2023 को अपलोड किया गया है। 

प्रकाशित खबर के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले कोहली और अनुष्का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने गए थे। दोनों ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के साथ भस्म आरती में भी हिस्सा लिया।

इसके अलवा हमें ANI और दैनिक जागरण के रिपोर्टस भी मिले, जिसके मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं।

बता दें कि इंदौर टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।  वहीं इस सीरीज का अगला मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला गया। तीसरे टेस्ट में हार के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शनिवार सुबह उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई थी। 

वायरल खबर को लेकर हमने वागेश्वर धाम संपर्क करने पर एक कार्यकर्ता ने हमें स्पष्ट किया की वायरल खबर फर्जी है। कोहली-अनुष्का के बागेश्वर धाम में आने की खबर अफवाह है। 

इससे पहले भी बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे झूठी खबर फैलाई गई थी। जिसका हमने फैक्ट चेक किया । यहां पर लिकं देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए नहीं पहुंचे थे। खबर अफवाह है। 

Title:क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पहुंचे थे?

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

10 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago