वायरल तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। असल में विराट कोहली ने भारत जोड़ा यात्रा की ऐसी कोई टी- शर्ट पहनकर उसे समर्थन नहीं दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप उन्हें भारत जोड़ो यात्रा की टी-शर्ट पहने हुये देख सकते है।
दावा किया जा रहा है कि इस टी-शर्ट को पहनकर विराट कोहली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “क्रिकेटर विराट कोहली की एक ऐसी जिसमें उनकी टीशर्ट पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लिखा हुआ है। रविन्द्र जडेजा v किंग कोहली ।गुजरात चुनाव”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें ऐसी ही तस्वीर 24 सितंबर 2014 को पिंकविला के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
उसमें बताया गया है कि विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट खेलने में ही नहीं, बल्की दिखने में भी काफी अच्छे है। इस तस्वीर को फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने ली है और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 सितंबर 2016 को पोस्ट की थी।
आप देख सकते है कि यह तस्वीर वायरल तस्वीर से बिलकुल मिलती- जुलती है। तो इससे हम समझ सकते है कि इसको डिजिटली एडिट कर उस पर भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीर डालकर वायरल किया जा रहा है।
आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में इन दोनों तस्वीरों में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। विराट कोहली ने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देते हुये ऐसी कोई टी- शर्ट नहीं पहनी है।
Title:क्या विराट कोहली ने भारत जोड़ो यात्रा की टी-शर्ट पहनकर समर्थन दिया?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…