योगी आदित्यनाथ की डिजिटली एडिट की हुई तस्वीर को इटावा की रैली का बता वायरल किया जा रहा है।

False Political

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव के चलते हाल ही में इटावा में योगी आदित्यनाथ की रैली हुई थी। इसके लेकर योगी आदित्यनाथ ने एक तस्वीर उनके सोशल मीडिया पर शेयर की और उसके साथ दी गयी जानकारी में उन्होंने संकेत दिया की वह तस्वीर इटावा में हुई जनसभा की है। आप नीचे उनका यह ट्वीट देख सकते है।

ट्विटर | आर्काइव लिंक

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इसी दावे के साथ इस तस्वीर को काफी वायरल कर रहे है। उनका भी यही मानना है कि यह तस्वीर हाल ही में इटावा में हुई जनसभा की है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “जनपद इटावा, इतिहास रचने जा रहा है। ‘आतंकियों के रहनुमा’ और अपराधियों के सरपरस्त’ यहां पस्त होंगे। इटावा ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: तेलंगना में हुई लड़ाई का वीडियो उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई बोलकर वायरल


अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस तस्वीर को ध्यान से देखा। आप देख सकते है कि उसमें दिख रही लोगों की भीड़ योगी आदित्यनाथ के पास न देखकर दूसरी दिशा में देख रहे है।

फिर हमने इस तस्वीर में से योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को अलग किया और उसे गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स के वैबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे मूल तस्वीर को देख सकते है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर पिछले वर्ष 19 दिसंबर को पी.टी.आई ने ली थी। उस समय योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में भा.ज.पा की जन विश्वास यात्रा का उद्घाटन किया था। यह तस्वीर तब ली गयी थी जब वे जनसभा में मौजूद लोगों की भीड़ की ओर हाथ लहरा रहे थे।

यही तस्वीर हमें इंडिया टूडे के वैबसाइट पर भी प्रकाशित की हुई मिली। 

मूल तस्वीर में आप देख सकते है कि सभा में बैठे लोग योगी आदित्यनाथ की तरफ देख रहे है। नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में आप वायरल हो रही तस्वीर और मूल तस्वीर में अंतर देख सकते है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले पिछले वर्ष दिसंबर में भा.ज.पा ने राज्य में छह जगहों से जन विश्वास यात्रा की शुरुवात की थी। 19 दिसंबर को अंबेडकरनगर, मथुरा, बिजनौर, झांसी, बलिया और गाजीपुर से इस यात्रा कि शुरुआत हुई थी।


Read Also: भाजपा नेता की प्रचार गाड़ी गड्डे में फंसने का वीडियो उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि उत्तराखंड से है


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर डिजिटली एडिट की गयी है। इस तस्वीर का इटावा की जनसभा से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:योगी आदित्यनाथ की डिजिटली एडिट की हुई तस्वीर को इटावा की रैली का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False