इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। असल में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।
विश्व नेताओं की जी-20 की यात्रा के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट का दौरा भी करवाया। वहाँ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप प्रधानमंत्री मोदी सहित सारे नेताओं को राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि की तरफ बढ़ते व दर्शन करते हुये देख सकते है। इस वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द हटाकर श्याम और धनुषधारी सीताराम जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “ध्यान से सुनें भजन रघुपति राघव राजा राम से अल्लाह हटाकर श्याम और धनुषधारी सीताराम जोडा़ गया है, जय हो। आश्चर्य अभी तक किसी I.N.D.I.A. के गठबंधन से किसी ने इसका विरोध नही किया।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि जी20 नेताओं ने नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस वीडियो को देखने पर हमें समझ आया कि इसमें रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है। इस वीडियो को एडिट किया गया है।
वायरल वीडियो और मूल वीडियो का अंतर आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में देख सकते है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इस वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।
Title:जी20 समिट के दौरान राजघाट विजिट के वीडियो में रघुपति राघव राजा राम भजन से “अल्लाह” शब्द नहीं हटाया गया है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…