Altered

क्या इस वीडियो में कमलनाथ भाजपा की लाडली बहन योजना बंद करने की बात कर रहे है?

यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें कमलनाथ भाजपा की लाडली बहन योजना या कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के बारे में बात नहीं कर रहे है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ सिंह के सभा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे कह रहे है कि “कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वे सबसे पहले भाजपा की लाडली बहन योजना बंद करेंगे। जिन महिलाओं को पैसे मिल चुके है उनके नाम सूची में से काट देंगे और नये नाम जोड़ेंगे। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनका नाम लाडली बहना योजना में नहीं होगा। ये कांग्रेस और कमलनाथ का वचन है।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ भाजपा की लाडली बहन योजना बंद करने की बात कर रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“बिग ब्रेकिंगकमलनाथ बोले बंद करेंगे लाडली बहन योजनाइस योजना में जुड़ी सभी बहनों का नाम लिस्ट से हटाएंगे।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें पता चला कि कमलनाथ की यह सभा मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में हुई थी। तब वे वहाँ नामांकन भरने गये थे। इसको ध्यान में रखकर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो Bundeli Bauchhar नामक एक पेज पर प्रसारित किया हुआ मिला। यह कमलनाथ की सभा का लाईव प्रसारण है। यह 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया है।

इसमें आप 6.54- 7.23 मिनट से लेकर 18.24- 18.30 मिनट तक वायरल क्लिप को देख सकते है। परंतु हमने यह देखा कि इसमें कमलनाथ भी भाजपा की लाडली बहन योजना के बारें में बात नहीं कर रहे है। इसमें वे बता रहे है कि छिंदवाडा में 2000 गांवों में से 480 गांव में बिजली थी। उन्होंने वहाँ बिजली लाने का संकल्प लिया था। हमने यह भी देखा कि उनके पूरे भाषण में कमलनाथ ने कही भी भाजपा की लाडली बहन योजना के बारें में बात नहीं की है। छिंदवाडा में वे आगमी विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन भरने गये थे। वहाँ उन्होंने नामांकन भरने से पहले ये सभा को संबोधित किया था। वे पूरे भाषण में छिंदवाडा के इतिहास और उन्होंने वहाँ से कैसे शुरुआत की, यही सब बता रहे है। इसमें उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया वे पूर्व एस.डी.एम निशा बांगरे को आमला से टिकट नहीं दे सकते। और स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार निशा कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़ेगी। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। 

नीचे दिये गये वायरल वीडियो में आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें कमलनाथ भाजपा की लाडली बहन योजना या कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के बारे में बात नहीं कर रहे है। 

Title:क्या इस वीडियो में कमलनाथ भाजपा की लाडली बहन योजना बंद करने की बात कर रहे है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Altered

Recent Posts

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

7 hours ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

7 hours ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

7 hours ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

7 hours ago

फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

7 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो,  कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…

7 hours ago