Social

क्या भारत के मैच जीतने पर दुबई के शेखों ने जश्न मनाया? जानिये इस वीडियो का सच…

इस वीडियो को एडिट किया गया है। दो अलग अलग वीडियो को जोड़कर गलत दावा दावे के साथ शेअर किया जा रहा है। 

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की जीत होने पर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप स्टेडियम में बैठे शेखों को जश्न मनाते हुये देख सकते है। 

दावा किया जा रहा है कि एशिया कप की मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत होने पर शेखों ने खुशी मनायी। इस वीडियो को शेयर कर लोग पाकिस्तान की हार का मज़ाक उड़ा रहे है। आप नीचे दिये गये पोस्ट में देख सकते है।

फेसबुक

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। परिणाम में हमें Khalaf Al-Anzi नामक एक ट्वीटर हैंडल पर 22 सितंबर 2020 को हमें शेखों द्वारा मनाये जा रहे जश्न का वीडियो मिला। 

इसको देखने पर हमने पाया कि यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से अलग है। इसमें सिर्फ शेखों के जश्न का भाग बताया गया है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

चूंकि ये वर्ष 2020 में शेयर किया गया था, इसलिये हम कह सकते है कि इसका वर्तमान में हुई किसी भी मैच से संबन्ध नहीं है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इसमें दिख रहे शख्स अरब क्लब के अध्यक्ष अजीज अशौर है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में दोनों भी वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।

21 सितंबर 2020 को प्रकाशित mercatoday.com नामक एक वेबसाइट पर बताया गया है कि उस दिन कुवैत के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुवैत और अल अरबी के बीच एचएच आमिर कप का फुटबॉल फाइनल मैच हुआ था। 

कुवैत टाइम्स की खबर में इसी जानकारी के साथ एक तस्वीर भी प्रकाशित की गयी है। उस तस्वीर में वायरल वीडियो में दिखायी दे रहे शेख भी नज़र आ रहे है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसका भारत की किसी भी मैच से संबन्ध नहीं है।

Title:क्या भारत के मैच जीतने पर दुबई के शेखों ने जश्न मनाया? जानिये इस वीडियो का सच…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

34 minutes ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

24 hours ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

2 days ago