Edited Video: क्या संसद में योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी को डांट लगाकर कर चुप करा दिया? जानिये क्या है सच…

False Political

इसके मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर साझा किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी को डांट लगाकर चुप नहीं कराया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ए.आई.एम.आई.एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। इसमें दिखाया गया है कि योगी आदित्यनाथ रविंद्रनाथ टैगोर के बारे में कुछ रह रहे थे, फिर असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें बीच में टोका। इस पर योगी भड़के व उन्होंने ओवैसी को डांटते हुये कहा “बैठ जाइये आप” और ओवैसी चुप होकर नीचे बैठ गये। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि संसद में योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को फटकार लगाकर चुप करा दिया।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “इसको कहते हैं! “शेर का डर”” (शब्दश:)

फेसबुक 


Read Also: क्या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बाइक चोरी के मामले में पकड़े गये थे? जानिये इस तस्वीर की सच्चाई 


अनुसंधान से पता चलता है कि…

 यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने से हमें इसका मूल वीडियो भारतीय जनता पार्टी के चैनल पर 14 अगस्त 2014 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि लोकसभा में योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक हिंसा के विषय में बात कर रहे है।

इस वीडियो में आप 10.15 मिनट से आगे तक देख सकते है कि जब योगी आदित्यनाथ संसद में रविंद्रनाथ टैगोर की बात करते है और वहाँ हो रही अशांति की बजह से वे “बैठ जाइये आप” कहते है। उसके बाद मूल वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी को बैठते हुये नहीं दिखाया गया है। इस प्रकरण के बाद उसमें लोकसभा के अध्यक्ष को दिखाया गया है और फिर विपक्ष में बैठे कांग्रेस के नेताओं को दिखाया गया है।

आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में देख सकते है।

इससे हम यह कह सकते है कि योगी आदित्यनाथ ने “बैठ जाइये आप” असदुद्दीन ओवैसी को नहीं कहा था।

फिर हमने मूल वीडियो और आगे देखा तो हमें 13.30 मिनट से लेकर आगे तक असदुद्दीन ओवैसी बोलते हुये दिख रहे है। और 14.4 मिनट पर वे नीचे बैठ रहे है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि एक ही प्रकरण के दो वीडियो को जोड़कर साझा किया जा रहा है। 


Read Also: वायरल हो रही तस्वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के अंतिम संस्कार की तस्वीर नहीं है।  


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो को डिजिटली एडिट कर गलत तरीके से दर्शाया गया है। असल में योगी आदित्यनाथ असदुद्दीन ओवैसी को डांट लगाकर चुप नहीं करा रहे है।

Avatar

Title:Edited Video: क्या संसद में योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी को डांट लगाकर कर चुप करा दिया? जानिये क्या है सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False