‘बीबीसी न्यूज ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताया और घोषणा की है कि उनकी ‘पठान’ फिल्म के पहले दिन की कमाई को पाकिस्तानी एनजीओ में डोनेट किया जाएगा।
साथ ही लिखा गया है कि जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान द्वारा लिए गए इस फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि उन्हें बॉएकॉट गेंग का हमें कोई डर नहीं है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है -ये खाते देश का है मदद पाकिस्तान की.. शाहरुख खान का बहिष्कार करो और बॉएकॉट फिल्म पठान
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने गूगल पर वायरल खबर के बारे में सर्च किया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने पाकिस्तान में पहले दिन की कमाई को किसी एनजीओ को दान करने की ऐसी कोई घोषणा की है या नहीं। सर्च में हमें एसी कोई खबर नहीं मिली जिससे वायरल पोस्ट की पुष्टि हो सके।
पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमंने बीबीसी न्यूज हिंदी आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। हमें ट्विटर हैंडल पर इस तरह की कोई खबर खबर नहीं मिली।
हमें बीबीसि न्यूज का एक पोस्ट मिला जो की 15 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। यह पोस्ट शाहरुख़ खान से जुड़ा एक ट्वीट था जो की 7:53 पर की गई थी, लेकीन वायरल पोस्ट 7:17 को पोस्ट किया गया है।
ट्वीट में लिखा गया था ,’पठान फ़िल्म के गाने पर विवाद के बीच बोले शाहरुख़, सोशल मीडिया का नैरेटिव विनाशकारी।
हमने वायरल ट्वीट को ध्यान से देखने पर, ट्वीट के नीच’Twitter for OKsatire’ टेक्स्ट देखा जा सकता है। एसा लग रहा है कि पोस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है।
बीबीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट और पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट की विश्लेषण करने पर यह साफ होता है कि वायरल ट्वीट फर्जि है।
जहां वीयरल इमेज में डेट के पास Twitter for Ok Satire लिखा गया है वहीं बीबीसी के असली ट्विटर पोस्ट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है।
इसके बाद, हमने गूगल पर “Ok Satire” की-वर्ड्स सर्च किया, जो हमें इसी नाम के एक फेसबुक पेज पर ले गया। फेसबुक पेज के अबाउट में लिखा था, “पैरोडी ट्वीट्स जो वास्तविक लगते हैं”।
इस पेज में अन्य़ कई फर्जी पोस्ट को भी देखा जा सकते हैं।
वहीं इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बॉएकॉट में भी बीबीसी न्यूज के फर्जी ट्वीट का इलस्तमाल किया गया है। जिसमें दावा किया गया था कि टीम ने फिल्म के हिट होने पर पाकिस्तान के बाढ़ पीडि़तों को 51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है।
शाहरुख ने पठान फिल्म को लेकर कहा-
‘पठान’ फिल्म के बॉएकॉट अभियान के बिच, शाहरुख ने हाल ही में कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में सोशल मीडिया टॉक्सिसिटी और कैंसल कल्चर के विषय को संबोधित करते हुए “सकारात्मकता की बात की ।
वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अभीतक फिल्म पठान् के बॉएकॉट के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि बीबीसी ने ऐसी कोई भी खबर ट्वीट नहीं की है। शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण व जॉन अब्राहम के नाम से वायरल हो रहा दावा भी गलत है।
Title:पठान फिल्म को लेकर ‘बीबीसी न्यूज का वायरल ट्वीट फर्जी है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…