वायरल तस्वीर को एडिट कर उसमें धनुष को उल्टा और तीर को केजरीवाल की तरफ निशाना बनाते हुए दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धनुष पकड़े हुए एक तस्वीर काफी वायरल हो रहीं है। इसमें आप उन्हें उल्टा धनुष पकड़े हुए देख सकते है। तस्वीर में तीर का निशाना भी खुद की तरफ किए हुए हैं।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं। ये तस्वीर हमें हमारे फैक्ट क्रेसेंडो के फैक्टलाइन नंबर पर सत्यता जानने के लिए भेजी गई है।

अनुसंधान से पता चलता है कि….
जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें बिज़नस स्टैण्डर्ड द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दशहरा उत्सव में शामिल हुए थे।
धनखड़ और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद लाल किले के पास श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुए थे। इस तस्वीर में हम अरविन्द केजरीवाल को तीर और धनुष को सीधा पकडे हुए देख सकते है।
इस दशहरा उत्सव के तस्वीरें अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था।
इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर असल में एडिटेड है।
नीचे आप वायरल तस्वीर और एडिटेड तस्वीर की तुलना देख सकते है। मूल तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तीर और धनुष सीधे तरीके से ही पकड़े हुए है। तीर और धनुष का निशाना सामने के तरफ ही देखा जा सकता है।

निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर को एडिट कर उसमे धनुष को उल्टा और तीर को केजरीवाल की तरफ निशाना बनाते हुए दिखाया गया है।

Title:क्या अरविंद केजरीवाल ने दशहरा महोत्सव में उल्टा धनुष पकड़ा? एडिटेड तस्वीर वायरल
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Altered
