गुजरात चुनाव में आप की जीत का एग्जिट पोल रिजल्ट फर्जी है।

Altered Political

ये तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले एग्जिट पोल का रिजल्ट नहीं है। ये तस्वीर एडिटेड है।

गुजरात में आने वाले विधान सभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक एग्जिट पोल दिखाते हुए एक ‘एसएम हेडलाइंस’ के वीडियो का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में इंडिया टीवी के पत्रकार रजत शर्मा को दिखाया गया है, और गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए शानदार जीत की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें पार्टी को 182 में से 142 सीटें मिली हैं।

सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि ये गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले की गयी एग्जिट पोल के अनुसार आप की जीत होने वाली है।

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “गुजरात कि जनता बदलाव चाहती है आने वाले दिनों में बदलाव आयेगा।”

 इन्स्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर से संबंधित कीवर्ड सर्च कर न्यूज़ रिपोर्ट को ढूँढने से की। परिणाम से हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करे की एस.एम् हैडलाइन ने ऐसा कोई एग्जिट पोल किया हो।

हमें पता चला कि भारत निर्वाचन आयोग ने अभी तक गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा नहीं की है। इसके आलावा मतदाताओं के वोट डालने के बाद एग्जिट पोल कराए जाते हैं, जो संभव नहीं है क्योंकि अभी तक मतदान नहीं हुआ है।

हमने ये भी देखा कि 2017 में गुजरात के विधान सभा के चुनाव के पहले भी ऐसी कोई एग्जिट पोल का रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया गया था।

फिर हमने ‘एसएम हेडलाइंस’ नाम का यूट्यूब चैनल खोजा, जिसका स्क्रीनशॉट दावे में शेयर किया गया था। हमें इसी नाम का एक चैनल मिला और हमने देखा कि एक वीडियो उसी हैडलाइन और थंबनेल के साथ प्रकाशित किया गया था जैसा कि दावे में देखा गया है।

हमने पाया कि इस यूट्यूब वीडियो को अलग अलग वीडियो को जोड़कर बनाया गया है। इस वीडियो के थंबनेल पर ही वायरल स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है परंतु वीडियो में हम लोगों को पार्टिओं के बारें में अपना राय देते हुए सुन सकते है। इन्हें ‘पब्लिक रिएक्शन बैंक’ नामक चैनल से लिया गया है।

फिर हमने इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर एंकर रजत शर्मा के बुलेटिन को खोजा जिसके परिणाम से हमें अगस्त का एक वीडियो मिला, जिसमें रजत शर्मा उसी पोशाक में दिख रहे थे जो वायरल तस्वीर में पहने हुए थे। ये बुलेटिन गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे पर था।

नीचे आप दोनों की तुलनात्मक तस्वीर देख सकते है।

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर को एडिट कर बनाया गया है। गुजरात में आने वाले विधान सभा इलेक्शन के संबंधित ऐसी कोई एग्जिट पोल के रिजल्ट नहीं निकला गया है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कोई एग्जिट पोल नहीं कराया गया है, वायरल तस्वीर एडिटेड है।

Avatar

Title:गुजरात चुनाव में आप की जीत का एग्जिट पोल रिजल्ट फर्जी है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: Altered