Altered

अमित शाह का चंपाई सोरेन समेत अन्य आदिवासी नेताओं के अपमान के दावे से एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

अमित शाह के वायरल वीडियो में से ‘जी’ को हटाया गया है। उन्होंने मंच पर संबोधन के दौरान किसी भी नेता का अपमान नहीं किया। वीडियो एडिटेड है….

20 नवंबर को झारखंड की बची हुईं 38 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले राज्य की कुल 81 में से 43 सीटों पर पहले फेज में मतदान हो चूका है। इस बीच सोशल मीडिया पर अमित शाह की एक जनसभा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन समेत कई नेता वीडियो में नज़र आ रहे हैं। वहीं वीडियो में अमित शाह बाबूलाल आगे आओ‘, ‘चंपाई आगे आओकहते दिखाई देते हैं। इस वीडियो को कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के फेसबुक पेज के हवाले से शेयर किया गया है। जिसके साथ यह लिखा गया है….

इतना अपमान, सिर्फ क्योंकि जिनको बुला रहे हैं वह आदिवासी हैं, आदिवासियों से इतनी चिढ़ क्यों है आपको अमित शाह?

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से वीडियो के बारे में खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 नवंबर 2024 को अपलोड की गई अमित शाह की झारखंड के घाटशिला में आयोजित जनसभा की वीडियो मिली। यहां पर हमने देखा कि वीडियो के 6:11 मिनट से लेकर 7:13 मिनट तक के बीच में अमित शाह मंच पर मौजूद बीजेपी के नेताओं को संबोधित करना शुरू करते हैं। वह कहते हैं, “मंच पर उपस्थित हमारे प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय जी, विद्युत बरन महतो जी, आदित्य साहू जी, चंडीचरण साहू जी और हमारे तीन प्रत्याशी यहां पर उपस्थित हैं। पहले बहरागोड़ा से डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी जी, आगे आइए दिनेशानंद जी घाटशिला से युवा प्रत्याशी बाबूलाल जी, बाबूलाल आगे आओ, और सरायकेला से दिग्गज आदिवासी नेता जिन्होंने आदिवासियों की रोटी, बेटी और जमीन के लिए लड़ाई चालू किया है, ऐसे हमारे चंपाई सोरेन जी, आगे आओ चंपाई जी के लिए ताली बजाओ।” इससे इतनी बात तो साफ़ हो गई कि जहां वायरल वीडियो में मंच पर उपस्थित नेताओं के सम्बोधन में से ‘जी’ को हटा गया है तो वहीं मूल वीडियो में सभी के नाम के साथ ‘जी’ लगा कर संबोधन किया जा रहा है। 

थोड़ा और खोजने पर हमें एएनआई के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 3 नवंबर 2024 को अपलोड की गई अमित शाह के भाषण की यहीं क्लिप मिली। घाटशिला में आयोजित जनसभा के इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया कि गृह मंत्री ने झारखंड के नेताओं को स्टेज पर आगे आने के लिए मोटिवेट किया। जिसमें अमित शाह तीनों प्रत्याशियों को बुलाते हुए कहते हैं, “बाबूलाल जी आगे आओ, बाबूलाल आगे आओ, दिनेशानंद आगे आओ। ” इसके बाद वह कहते हैं, “चंपाई जी आगे आओ, चंपाई जी, ओ.. आगे आओ।” 

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिली मूल वीडियो के बीच तुलना कर अंतर स्पष्ट किया कि, वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें चंपाई के आगे ‘जी’ को हटा दिया गया है। जिससे यह लग रहा है कि अमित शाह ने पूर्व सीएम चम्पई सोरेन समेत अन्य नेताओं का का अपमान किया है। निम्न में वीडियो देखें। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि अमित शाह का वायरल वीडियो एडिटेड है। उन्होंने मंच पर चम्पई सोरेन का अपमान नहीं किया है। मूल वीडियो में से ‘जी’ को हटा दिया गया है। जिससे यह लगा रहा है कि अमित शाह ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का अपमान किया है। 

Title:अमित शाह का चंपाई सोरेन समेत अन्य आदिवासी नेताओं के अपमान के दावे से एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago