National

राजनीतिक सवाल का गलत जवाब देने वाले केबीसी प्रतियोगी का वीडियो एडिटेड है।

वायरल वीडियो असल में एडिटेड है।KBC में महाकाल लोक से संबंधित कोई भी सवाल नहीं पूछा गया था। ओरिजिनल सवाल ब्रिटिश सेना इकाई के आदर्श वाक्य के बारे में था।

अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 अपने पूरे शबाब पर है। इस क्विज शो का मकसद तो लोगों को करोड़ों रुपये जीताना है पर ऐसा मौका कभी-कभी ही आता जब कोई कंटेस्टेंट एक करोड़ के करीब पहुंचे। हालांकि इस सीजन में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोई आखिरी मुकाम तक पहुंचा हो। दिल्ली के शाश्वत गोयल ने दर्शकों को और अपने परिवार को सेलिब्रेशन का मौका दिया है।

इसी बीच टीवी क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक प्रतियोगी को इस सवाल का गलत जवाब देते और 6.5 करोड़ रुपये का नुकसान होते हुए देखा जा सकता है। सवाल है, ‘उज्जैन में स्थित महाकाल लोक किस सरकार की देन है’। 

कंटेस्टेंट इसका जवाब शिवराज सरकार देता है तो वह 7.5 करोड़ रुपये नहीं जीत पाता है।

यूजर का कहना है कि ये प्रतियोगी एक राजनैतिक दल से प्रभावित है।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “KBC में प्रश्न पूछा गया उज्जैन में स्थित महाकाल लोक किस सरकार की देन है??? BjP के झांसे में आकर अंधभक्त ना बने!!! देशभक्त बने”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक  

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने वीडियो को ध्यान से सुना। जहां पर अमिताभ बच्चन को केबीसी के प्रतियोगी को गोयल कहकर संबोधित करते सुना जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर केबीसी से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें एबीपी लाइव का न्यूज़ रिपोर्ट मिला। 12 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित एक खबर के अनुसार टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन में कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ने अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल 75 लाख रुपये के सवाल पर किया था। वह एक करोड़ रुपये भी जीत गए थे और 7.5 करोड़ रुपये के लिए खेलने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। हालांकि, वह करोड़पति बनने से चूक गए। 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने शाश्वत गोयल से 7.5 करोड़ रुपये के लिए सवाल किया था।

7.5 करोड़ का सवाल था कि- किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इन्डिस आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?

ऑप्शन दिए गए थे, 

A- 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट, 

B- प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड, 

C- 5वीं लाइट इन्फैंट्री, 

D- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट।

इसका सही जवाब है- 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट।


आर्टिकल में कहा गया है कि गोयल सही उत्तर देने में विफल रहे, जिससे रुपये का नुकसान हुआ। 7.5 करोड़, और जीत रु. इसके बदले 75 लाख रु. हमें यूट्यूब पर वह एपिसोड मिला, जिसमें गोयल से पूछे गए सभी सवाल संकलित थे। 1 घंटे 11 मिनट 43 सेकंड मार्क के टाइमस्टैम्प पर, अमिताभ बच्चन को 7.5 करोड़ रुपये का अंतिम प्रश्न पूछते हुए सुना जा सकता है, “किस ब्रिटिश सेना इकाई को ‘प्राइमस इन इंडिस’ का आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि यह भारत में सेवा देने वाली पहली इकाई थी?”

नीचे आप 7.5 करोड़ का सवाल देख सकते है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि ये सवाल “किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को ‘प्राइमस इन इन्दिस’ आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत मैं तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?” इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल पोस्ट में दिख रही स्क्रीनग्रैब असल में एडिटेड है और इस शो में ऐसा कोई सवाल नहीं किया गया था।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। कौन बनेगा करोड़पति के मूल एपिसोड, जिसमें से वायरल फुटेज लिया गया है, में महाकाल लोक निर्माण के बारे में कोई सवाल नहीं था।

Title:राजनीतिक सवाल का गलत जवाब देने वाले केबीसी प्रतियोगी का वीडियो एडिटेड है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago