False

क्या एफ-16 विमान के निर्माता ने भारत पर मुकदमा करने की योजना बनाई?

यह चित्र हमने TheNationalInterest की वेबसाइट से प्रतिनिधित्व हेतु लिया है । इस चित्र का निचे दिए लेख के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ।

०१ मार्च २०१९ को वर्ल्ड न्यूज़ ऑब्जर्वर नामक एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने एक खबर प्रकाशित किया, जो काफी चर्चा में रही व तेजी से साझा की जा रही है | खबर के हैडलाइन में यह लिखा गया है कि, “भारत को एक और नुकसान का सामना करना पड़ा: एफ-16 के निर्माता ने झूठे भारतीय दावों के खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर किया”| खबर के अनुसार अमेरिकी रक्षा उपकरण निर्माता लॉकहीड मार्टिन का दावा है कि, २७ फरवरी २०१९ के दिन पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को नीचे गिराने के बारे में “झूठे दावे” करने के लिए भारत के खिलाफ मुकदमा दायर करने के लिए योजना निकाली है ।

आर्काइव लिंक

भारत का दावा है कि पाकिस्तान ने एफ-16 जेट का इस्तेमाल भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और जम्मू-कश्मीर में हवाई हमलों का प्रयास करने के लिए किया है | इस्लामाबाद ने इस खबर से सम्बंधित किसी भी धारणा को खारिज कर दिया है | अमेरिकी बिक्री शर्तों के अनुसार ऐसा कोई भी वायु प्रवेश उन शर्तों का उल्लंघन करता है, जिसके बाद पाकिस्तान को एक आक्रामक भूमिका के रूप में एफ-16 का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा ।

क्या एफ-16 विमान के निर्माता ने भारत पर मुकदमा करने की योजना बनाई? जानिए सच |

पाकिस्तानी ब्युरोक्राट दनयाल गिलानी ने शुक्रवार ०१ मार्च २०१९ को ट्वीट किया कि एफ-16 फाइटर जेट के निर्माता लॉकहीड मार्टिन – भारत के खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर करेगा क्योंकि, भारत द्वारा झूठे दावे किये गए है जिसमे भारत ने कहा है कि २७ फरवरी २०१९ को भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के एफ-16 को गोली मार दी गई है | गिलानी ने वर्ल्ड न्यूज़ ऑब्जर्वर के लेख को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया है | निचे हमने इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट दिया है |


लॉकहीड मार्टिन इंडिया के सत्यापित ट्विटर अकाउंट ने दावा किया कि कंपनी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।


फैक्ट क्रेस्केंडो ने लॉकहीड मार्टिन से टिप्पणी की मांग करते हुए इ मेल किया है और उनसे जवाब मिलने पर इस कहानी को अपडेट करेंगे ।

लॉकहीड मार्टिन इंडिया का ट्वीट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पूर्व प्रेस सचिव, दनयाल गिलानी के ट्वीट के जवाब में था। गिलानी वर्तमान में पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं। जवाब के बाद गिलानी ने अपने मूल ट्वीट को हटा दिया और इस बयान को गलत तरीके से लॉकहीड मार्टिन के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना स्वीकार किया।

आर्काइव लिंक       

गुरुवार को एक संयुक्त प्रेसर में भारतीय सशस्त्र बलों ने यह साबित करने के लिए सबूत पेश किया कि, पाकिस्तान ने यूएस-निर्मित एफ-16 फाइटर जेट्स को तैनात किया और भारतीय वायुसेना द्वारा नीचे गिरा दिया गया। एएमआरएएएम ने कुछ हिस्सों को प्रदर्शित किया है, जो साक्ष्य में केवल एफ-16 पर ही किया जाता है। भारत ने अमेरिकी वार्ताकारों के साथ भारत के खिलाफ फाइटर विमान के दुरुपयोग के मामले की जानकारी हासिल करने के लिए अनुरोध किया है ।

आर्काइव लिंक

अंतिम-उपयोगकर्ता समझौते के उल्लंघन में भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा अमेरिकी निर्मित एफ-16 फाइटर जेट के संभावित दुरुपयोग पर अमेरिका पाकिस्तान से अधिक जानकारी माँग रहा है |

Economic Times | आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच करने पर वर्ल्ड न्यूज़ ऑब्जर्वर के वेबसाइट द्वारा अपलोड किये गए खबर को हमने गलत पाया क्योंकि एफ-16 के निर्माता लॉकहीड मार्टिन ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है | वे भारत के खिलाफ़ कोई मुकदमा दायर नहीं करने वाले हैं | खबर के लेख में भी कई सारे दावे है, जिसका हमे कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला | किया गया उपरोक्त दावा “एफ-16 विमान के निर्माता ने भारत पर मुकदमा करने की योजना बनाई” गलत है |

Title:क्या एफ-16 विमान के निर्माता ने भारत पर मुकदमा करने की योजना बनाई?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

4 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

4 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

11 hours ago

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

3 days ago