दिल्ली हिंसा के चलते सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और गलत वीडियो और तस्वीरें फैलायी जा रहीं है | इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बहुचर्चित वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को धमकी दो है | विधायक अमानतुल्लाह खान को एक सरकारी आवास के सामने कुछ लोगों के बीच खड़े होकर ऊंची आवाज में कहते सुना जा सकता है कि, “जब पूरी दिल्ली मर जाएगी तब मिलोगे ? कमिश्नर फोन नहीं उठा रहा, तुम मिलने के लिए तैयार नहीं ,सबको मरवा दो जो तुम्हे वोट न दे, क्या इसके लिए ही तुम्हे सीट पर बैठाया है ?”
इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “ये है अमानतुल्लाह-विधायक ओखला दिल्ली प्रदेश से आम आदमी पार्टी केजरीवाल की पार्टी से और केजरीवाल को ही धमका रहा है । क्योंकि अब दिल्ली में मुसलमानों को पत्थरबाजी करने से रोक दिया गया है मिलिट्री द्वारा |”
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |
बीजेपी आईटी प्रभारी अमित मालवीय’ ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “अमानतुल्ला खान इस विडीओ में किस पर भड़क रहा है? “इसके लिए ही सीट पर बैठाया है क्या?” कौन है जिसे अमानतुल्ला ने सीट पर बैठाया और अब उसी से मिलने के लिए उसे इंतज़ार करना पड़ रहा है? दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन है?”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च कर की, जिसके परिणाम में हमें २४ फरवरी २०२० को अपलोड किया गया यूट्यूब वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “ओखला के विधायक अमनातुल्लाह खान ने रात के १ बजे क्या कहा |” इस २ मिनट २० सेकंड के वीडियो में अमानतुल्ला खान को ५५ सैकेंड पर नारा लगाते हुए देखा जा सकता है, नारे को ध्यान से सुनने पर ‘अनिल बैजल मुर्दाबाद’ सुनाई देता है |
गूगल सर्च करने पर हमें पता चला कि NDTV द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार अनिल बैजल दिल्ली के उप राज्यपाल हैं जिनसे मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राइ सहित अमनातुल्लाह खान, दिलीप पांडेय, अखिलेश त्रिपाठी जैसे नेता दिल्ली की मौजूदा हालात पर चर्चा करने पहुंचे थे | परंतु यह मुलाकात नहीं हो पाई थी।
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | इस वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है | इस वीडियो में आप के विधायक अमनातुल्लाह खान दिल्ली के मुख्यमंत्री को नही धमका रहे थे बल्कि दिल्ली के उपराज्यपाल ‘अनिल बैजल’ के आवास के सामने नारे लगा रहें हैं |
Title:क्या अरविन्द केजरीवाल को AAP के विधायक अमनातुल्लाह खान द्वारा धमकाया गया ?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…