Political

AAP के विधायक पंकज पुष्कर को पीटने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वाईरल |

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक, पंकज पुष्कर पिछले पांच साल से गायब थे, जिनके मिलने के पश्चात उन्हें आम जनता ने खूब पीटा | इस वीडियो में हम आम आदमी पार्टी के विधायक, पंकज पुष्कर को लोगों के हाथों पीटते हुए देख सकते है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के पांच सालो से लापता विधायक पंकज पुष्कर के मिल जाने की खुशी में आम जनता ने लात-घूंसों से किया स्वागत! AAP का उठता स्तर  #DelhiElections2020 |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

इस वीडियो को कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी साझा किया है |

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को ४ अगस्त २०१९ को साझा करते हुए लिखा था कि “आप विधायक पंकज पुष्कर को जनता ने सरे आम चप्पलों से मारा क्योंकि यह राशन की दुकान पर फिरौती वसूल कर रहे थे |”

आर्काइव लिंक 

जाँच की शुरुवात हमने गूगल पर “MLA Pankaj Pushkar attacked” कीवर्ड्स के माध्यम से इस वीडियो को ढूँढा, जिसके परिणाम में हमें ४ अगस्त २०१९ को इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “विधायक, पंकज पुष्कर और उनके सहयोगी पर तिमारपुर इलाके में राशन की दुकानों पर छापे के दौरान हमला किया |” खबर के अनुसार शनिवार को नई दिल्ली में तिमारपुर के नेहरू विहार इलाके की दो राशन दुकानों पर दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन के नेतृत्व में एक टीम द्वारा किए गए छापे के दौरान विधायक पंकज पुष्कर और उनके एक सहयोगी पर कथित रूप से हमला किया गया था | आरोपीयों के खिलाफ पंकज पुष्कर की और से शिकायत दर्ज की गई है |

आर्काइव लिंक 

४ अगस्त २०१९ को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस वीडियो का एक दूसरा एंगल प्रसारित करते हुए लिखा है कि “दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में राशन दुकान मालिकों द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर के साथ पिटाई की गई | कथित तौर पर, पुष्कर कुछ राशन दुकानों के कामकाज का जायजा करने के लिए स्थानीय बाजार में पहुंचे थे | उनके रिकॉर्ड बुक के बारे में पूछताछ करने पर दुकान मालिकों ने विरोध किया, जिसके कारण मामला बड़ा और पंकज पुष्कर की पिटाई हुई | AAP विधायक के साथ दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन थे |”

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो ५ महीने पुराना है और इसे सोशल मीडिया पर एक गलत व भ्रामक संदेश के साथ फैलाया जा रहा है | पंकज पुष्कर कुछ राशन दुकानों के कामकाज का जायजा लेने के लिए स्थानीय बाजार में पहुंचे थे, उन्होंने उनके क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान पर जब रिकॉर्ड बुक के बारे में पूछताछ की किसपर दुकान मालिकों ने विरोध जताया व वाद विवाद बढ़ने पर दुकान मालिकों ने पंकज पुष्कर की पिटाई कर दी|

Title:AAP के विधायक पंकज पुष्कर को पीटने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वाईरल |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

5 hours ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

6 hours ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

6 hours ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

6 hours ago

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

1 day ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago