छपाक फिल्म में तेज़ाब फ़ेकने वाले का नाम राजेश नहीं, बशीर है ।

False National Social

मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित छपाक फिल्म सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रहीं है । यह फिल्म 2005 में एसिड अटैक शिकार लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी (फिल्म में नाम – मालती) का किरदार निभाया है । दावा किया जा रहा है कि, फिल्म में तेजाब फेंकने वाले मुस्लिम लड़के का मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम राजेश रख दिया गया है । फैक्ट क्रेसेंडो ने इस बात की जांच की और इस दावे को गलत पाया ।

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

Z:\Nita\IMAGE2.png
Z:\Nita\IMAGE.png

FacebookPost 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

क्या सच में छपाक फिल्म में तेजाब फेंकने वाले का नाम राजेश रखा गया है? यह जानने के लिए इस फिल्म के किरदारों के बारे में गूगल से जानकारी प्राप्त की । बॉलीवुड हंगामा पर हमने सारे अभिनेताओं के नाम और उनके किरदार का नाम पाया, जिसमे से एक नाम बशीर शेख है ।

C:\Users\Fact5\Desktop\Chhapaak\Untitled 2.png

ढूंढने पर पता चला कि, बशीर शेख उर्फ बब्बू के किरदार में अभिनेता विशाल दहिया ने इस फिल्म में तेज़ाब फेंकने वाले की भूमिका निभाई है । 

बॉलीवुडहंगामा

इसका मतलब फिल्म में तेजाब फेंकने वाले का नाम बशीर शेख है, तो फिर फिल्म में राजेश नाम का किरदार किस का है? 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टनुसार, फिल्म में राजेश नाम का किरदार दीपिका पादुकोण (मालती) के बॉयफ्रेंड का है । मालती पर ऐसिड हमला होने से पहले उनका जो प्रेमी था, उसका नाम फिल्म में राजेश रखा गया है । यह किरदार अभिनेता अंकित बिष्ट ने निभाया है। 

C:\Users\Fact5\Desktop\Chhapaak\Untitled.png

न्यू इंडियन एक्सप्रेस

८ जनवरी को छपाक फिल्म का एक स्पेशल स्क्रीनिंग शो आयोजित किया गया था। स्क्रीनिंग के बाद इसे देखने वाले लोगों से टाइम्सनाउ ने बात कर के फिल्म के किरदारों के बारे में जानकारी ली थी । इस ख़बर के अनुसार छपाक में एसिड अटैकर का नाम बशीर है, राजेश नहीं ।

जांच का परिणाम 

इस से यह बात स्पष्ट होती है कि, छपाक फिल्म में एसिड अटैकर का नाम बशीर रखा गया है, ना की राजेश । इस लिए सोशल मीडिया पर हो रहे ये दावे गलत साबित होते है ।

Avatar

Title:छपाक फिल्म में तेज़ाब फ़ेकने वाले का नाम राजेश नहीं, बशीर है ।

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False