२१ अक्टूबर २०१९ को फेसबुक पर ‘Arman Malik’ द्वारा किये गये एक पोस्ट में YouTube का एक वीडियो साझा किया गया है | इस वीडियो में कुछ लोग एक गाड़ी के अंदर बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ रहे हैं | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “बीजेपी एजेंट रंगे हाथ मशीन बदलते पकड़े गए रात को ,देखिए कैसे हाथपाई करी पकड़े जाने पे |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘BJP के एजेंट EVM की चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़े गए |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में रोकी गयी गाड़ी का नंबर साफ़ दिखाई देता है, जहां यह हरियाणा में कुंजपुरा मंडल OBC मोर्चा के अध्यक्ष की गाड़ी दिखती है |
इस नंबर की जांच करने पर हमें यह नंबर हरियाणा में करनाल का मिला |
इसके अलावा वीडियो स्लोमोशन में देखने पर, गाड़ी में बैठे व्यक्ति के हाथ में पीले रंग का एक डब्बा दिखता है, जो कि कोई EVM मशीन नहीं लगती है |
इस घटना की पुष्टि करने के लिए हमने करनाल के SP सुरेंद्र सिंह भौरिया से संपर्क किया | उन्होंने हमें बताया कि, “यह कोई भी EVM चोरी की घटना नहीं है | यह वीडियो करनाल में काफ़ी वाइरल हो रहा है | कोई इसे EVM चोरी के नाम से फैला रहा है और कोई इसे शराब बांटते हुए पकड़े गए – कहकर फैला रहा है | यह EVM के चोरी की कोई घटना नहीं है, इस बात की पुष्टि तो वीडियो देखते ही हो जाती है, और ये शराब से सम्बंधित भी नहीं है क्योंकि अभी तक हमें इस सम्बन्ध में कोई भी शिकायत पत्र नहीं मिला है और न ही हमारे संज्ञान में ऐसी कोई घटना इस क्षेत्र में ज्ञात हुई है – इस बात की पुष्टि हम कर रहे हैं | यह वीडियो का EVM चोरी से कोई संबंध नहीं है |”
इसके बाद हमने हरियाणा के चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अगरवाल से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि, “यह सब अफवाह है | विधान सभा के चुनाव के दौरान, पूरे हरियाणा में कोई भी EVM मशीन चोरी नहीं हुई है | कृपया कर ऐसे भ्रामक अफवाहों पर यकीन ना करें | यह सरासर गलत ख़बर है |”
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा वीडियो का EVM चोरी के साथ कोई संबंध नहीं है | यह वीडियो गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “BJP के एजेंट EVM की चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़े गए |” ग़लत है |
Title:क्या करनाल के कुंजपुरा में BJP के एजेंट EVM की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए ? जानिये सच |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…