Coronavirus

भाजपा पार्टी के दिल्ली राज्य अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन नही किया गया है |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने २५ मार्च २०२० से देश भर में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए २१ दिन के  देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी | इसी लॉक डाउन के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भाजपा पार्टी के दिल्ली के राज्य अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए लोगों की भीड़ को बुलाकर मास्क दे रहे हैं | वीडियो में, मनोज तिवारी को कई मीडियाकर्मियों सहित बड़ी संख्या में लोगों से घिरा हुआ देखा जा सकता है| वह इस कोरोनावायरस महामारी के दौरान स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने के लिए लोगों को मास्क वितरित कर रहे है और उन्हें सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कह रहे है | इस वीडियो को ३५०००० बार शेयर किया गया है |

वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “BJP Ka Delhi Chief Manoj Tiwari Lockdown Todte Huwe Coronavirus Phailate Huwe…Is Per FIR Karo”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम में हमें १७ मार्च २०२० को “द ट्रिब्यून” द्वारा प्रसारित एक यूट्यूब वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “कोरोनोवायरस पर जागरूकता अभियान के दौरान मनोज तिवारी ने फेस मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए |”

इस वीडियो को १७ मार्च २०२० को मनोज तिवारी के ऑफिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था जिसपे लिखा गया है  कि “प्रदेश अध्यक्ष और माननीय सांसद श्री @ManojTiwariMP ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया और हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस के सामने सेनिटाइज़र और मास्क वितरित किए |”

आर्काइव लिंक

इस घटना का एक दूसरा वीडियो भाजपा दिल्ली के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है | इस ट्वीट में लिखा गया है कि “आइए साथ मिलकर विश्वभर में फैली #COVID19 महामारी से लड़कर इसको हरायें। सही बचाव ही इसके प्रभावों को रोक सकता है। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित-प्रदेश अध्यक्ष श्री @ManojTiwariMP #IndiaFightsCorona”

आर्काइव लिंक

इस वीडियो को मनोज तिवारी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी रीट्वीट करते हुए लिखा है कि “आज @BJP4Delhi प्रदेश संगठन विधायकों गण, नेता सदन, #coronavirusinindia से लड़ने के लिये जागरूकता में लगे हैं.. मास्क बाँटना, सेनिटाइज़र बाँटना और सतर्क रखना अपना उद्देश्य है |”

आर्काइव लिंक

उपरोक्त अनुसंधान से ये स्पष्ट है कि यह वीडियो १७ मार्च २०२० का है, और लॉकडाउन २५ मार्च, २०२० को लागू किया गया है, जिससे यह बात स्पष्ट है कि यह वीडियो लॉकडाउन के पहले का है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडियो पर इस वीडियो के माध्यम से किये गये दावे गलत है | भाजपा के दिल्ली राज्य अध्यक्ष मनोज तिवारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर नही घूम रहे है, यह वीडियो लॉकडाउन लागू करने से पहले का है |

Title:भाजपा पार्टी के दिल्ली राज्य अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन नही किया गया है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago