३ नवम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘रामभक्त राहुल पंडित’ द्वारा किये गये एक पोस्ट में दो तस्वीरें साझा की गयी है | पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “आज सासाराम में मोची टोला मोहल्ला मस्जिद में बम बनाते ब्लास्ट हुआ 100 की संख्या में बम बारूद गिरफ्तार हुआ इस तरह का लगभग मस्जिद में काम काम चल रहा है सासाराम रोहतास बिहार |” इस पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘सासाराम के मोची टोला मस्जिद में बम फूटा, जिसमे ३ सफाई कर्मी आहत और १०० बम बारूद बरामद हुआ |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस घटना के बारे में गूगल पर ‘सासाराम में मोची टोला मोहल्ला मस्जिद में बम ब्लास्ट’ कीवर्ड्स देकर ढूंढा, तो हमें ३ नवम्बर २०१९ को कई अखबार वेबसाइट पर यह ख़बर प्रकाशित मिली | इन ख़बरों के अनुसार बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में मोची टोला मुहल्ला में स्थित एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ | इसमें ३ सफाई कर्मी घायल हो गए | मगर कहीं भी हमें १०० बम व बारूद मिलने की ख़बर बरामद नहीं हुई | इन ख़बरों को पूरा पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
LivehindustanPost | ArchivedLink | UP.punjabkesariPost | ArchivedLink |
LokmatnewsPost | ArchivedLink | NewsofbiharPost | ArchivedLink |
इसके बाद हमने सासाराम पुलिस थाना के SHO राम विलास चौधरी से संपर्क किया | उन्होंने हमें बताया कि, “३ नवम्बर २०१९ को बम विस्फोट मस्जिद के पीछे की ज़मीन में हुआ था, ना की मस्जिद के अंदर | सुबह के समय जब सफाई कर्मी उस इलाके की सफाई कर रहे थे, सारा कचरा जमा करने के बाद मोहम्मद सरोज राईन (५५) नामक एक सफाई कर्मी ने उस कचरे को जलाने के लिए जब आग लगाई, तब वहाँ विस्फोट हुआ | ये विस्फोटक उस इलाके में कहाँ से आया, इस बात की जांच-पड़ताल की जा रही है | मगर इस पूरे घटना में सिर्फ़ १ सफाई कर्मी आहत हुआ है और हमें कोई बम बारूद नहीं मिला है | वाइरल होने वाली ख़बर में सच से ज़्यादा अफवाह है |”
इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि सासाराम के मोची टोला मुहल्ला के मस्जिद के पीछे बम विस्फोट हुआ था, ना कि मस्जिद के अंदर | इस घटना में सिर्फ़ एक सफाई कर्मी आहत हुआ था, तीन नहीं और पुलिस को मस्जिद से कोई बम व बारूद की बरामदगी नहीं हुई थी | यह तस्वीरें गलत विवरण के साथ लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलायी जा रहीं है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा “सासाराम के मोची टोला मस्जिद में बम फूटा, जिसमे ३ सफाई कर्मी आहत और १०० बम बारूद बरामद हुआ |” ग़लत है |
Title:मोची टोला मस्जिद से किसी भी प्रकार का विस्फोट व विस्फोटक बरामद नहीं हुए |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…