Picture Courtesy : Catchnews
८ अगस्त २०१९ को फेसबुक पर ‘Catch News’ द्वारा एक ख़बर प्रकाशित की गई, इस ख़बर के विवरण में लिखा है, “#MSDhoni greeted with ‘boom boom #Afridi’ chant in #Kashmir; watch video” हिंदी में अनुवाद : एम एस धोनी का स्वागत ‘बूम बूम अफरीदी’ के नारों से हुआ कश्मीर में | वीडियो देखें | वर्तमान में सरकार द्वारा कश्मीर से धारा ३७० हटाने को लेकर सोशल मंचों पर कई प्रकार के दावे हो रहे है, इस ख़बर में यह दावा किया जा रहा है कि – ‘वर्तमान में धोनी कश्मीर के बारामुल्ला में एक वॉलीबॉल के खेल के लिए पहुचे, तो वहाँ पर कश्मीर के लोगों ने धोनी का स्वागत ‘बूम बूम अफरीदी’ के नारों से किया |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
अनुसंधान से पता चलता है कि…
उपरोक्त पोस्ट में प्रकाशित ख़बर में यह दावा किया गया है कि मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना में २ महीने की सक्रिय सेवा में कार्यरत हैं और इस दौरान धोनी कश्मीर में तैनात है, ख़बर में आगे लिखा है कि बरामुल्ला में जब धोनी अपने दुसरे सैनिक साथियों के साथ वॉलीबॉल खेल रहे थे , तो कश्मीर के लोगों नें उनका स्वागत ‘बूम बूम अफरीदी’ के नारों से किया | इसके साथ ही इस ख़बर में मोहम्मद फैज़ान नजीब द्वारा एक ट्वीट भी दिया गया है |
अपने इस ट्वीट में फैजान ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भीड़ ‘बूम बूम अफरीदी’ के नारें लगाते हुए दिखाई दे रही है और ये वीडीयो उन्होंने ARYNewsTV द्वारा प्रसारित ख़बर से लिया है।
दावे की सत्यता जाँचने के लिए सबसे पहले हमने इस ख़बर में इस्तेमाल वीडीयो के स्रोत ARY News को गूगल पर ‘ढूंढा, तो हमें ARY News की वेबसाइट मिली, वेबसाइट पर ढ़ूढने पर हमें इस विडियो से सम्बंधित एक ख़बर मिली, मगर यह ख़बर २७ नवम्बर २०१७ को प्रसारित की गयी थी | इस ख़बर के मुताबिक, यह घटना २०१७ की है जब महेंद्र सिंह धोनी चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए मुख्य अतिथि के रूप से गए थे | यह क्रिकेट का मैच भारतीय सेना द्वारा बारामुल्ला के कुंज़ार कम में आयोजित किया गया था | जैसे ही धोनी मैदान में पहुंचे कश्मीरी दर्शक “बूम बूम, अफरीदी”, “मूसा, मूसा, ज़ाकिर मूसा (हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर)” और “हम आजादी चाहते हैं” के नारे लगाते हुए पहुंचे | पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए दिये लिंक पर क्लिक करें |
इसके अलावा हमारे अनुसंधान में हमें ये ख़बर दूसरी समाचार एजँसियों की वेबसाइटों पर भी मिलीं, जिसे २७ नवम्बर २०१७ को प्रकाशित किया गया था।
SamaaTV | ArchivedLink | Jammulinksnews | ArchivedLink |
इन अनुसंधानों से यह बात स्पष्ट होती है कि पोस्ट में दी गयी ख़बर २७ नवम्बर २०१७ की है, जब धोनी बतौर चीफ गेस्ट भारतीय सेना द्वारा आयोजित एक क्रिकेट मैच के लिए बारामुल्ला गए थे | इस ख़बर को वर्तमान में धोनी के फ़ौज की सक्रीय सेवा के साथ जोड़कर वर्तमान में घटित ताज़ा मामले के रूप में फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है |
जांच का परिणाम : उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ”वर्तमान में धोनी कश्मीर के बारामुल्ला में एक वॉलीबॉल के खेल के लिए पहुचे, तो वहाँ पर कश्मीर के लोगों ने धोनी का स्वागत ‘बूम बूम अफरीदी’ के नारों से किया |’ ग़लत है |
Title:क्या हालही में महेंद्र सिंह धोनी का स्वागत कश्मीरियों ने ‘बूम बूम अफरीदी’ के नारे लगाकर किया ? जानिये सच |
Fact Check By: Natasha VivianResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…