१९ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘Pawan Mogre Patil’ पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक फोटो साझा किया गया है जिसमे योग गुरु बाबा रामदेव किसी अस्पताल में बिस्तर पर बैठे हुए है और कुछ लोग एक गिलास उनके मुंह की तरफ ले जा रहे है | पोस्ट के कैप्शन में दावा किया गया है कि,
“करो योग, रहो निरोग”
योग गुरु रामदेव के घुटनो का जर्मनी में सफल ऑपरेशन!!
“तुम स्वदेशी अपनाओ”
ये आदमी ही कहता था ना…
मूत्र पीने और गोबर खाने से फलां रोग ठीक होता है ढिमका रोग ठीक होता है? ……..
खुद खाता नहीं दूसरों को खिलाता है।” |
योग गुरु रामदेव के घुटनो का जर्मनी में सफल ऑपरेशन यह बात अनसुनी सी लगती है तथा फोटो में उनको गिलास देने वाले लोग डॉक्टर या अस्पताल का स्टाफ नहीं लगता |
| इसलिए आइये जानते है इस फोटो की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पोस्ट में दिए गए फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें गूगल और यांडेक्स में जो परिणाम मिले, वह आप नीचे की स्क्रीन शॉट्स पर देख सकते है |
परिणाम से हम जब ‘द हिन्दू बिज़नेस लाइन’ की लिंक पर गए तो हमने पाया की यह फोटो एक खबर के साथ इस्तेमाल की गई है, जो १३ जून २०११ को प्रकाशित की गई थी | इस खबर में लिखा है कि, ४ जून से रामदेव अधिक कठोर भ्रष्टाचार-विरोधी कानून तथा विदेशी बैंकों में रखा काला धन वापिस लाने की मांगों को लेकर देहरादून में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बठे थे | तबियत बिगड़ने पर उन्हें शहर के हिमालयन अस्पताल में दाखिल किया गया | श्री श्री रविशंकर तथा मोरारी बापू के आग्रह के बाद रामदेव ने अपना अनशन तोडा | अस्पताल के डॉक्टर एस. एल. जेठानी ने कहा था कि, अनशन तोड़ने के बाद उनकी तबियत अब ठीक है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी |
इसके बाद हमें ‘द नेशनल’ की खबर मिली, जिसमे लिखा है कि रामदेव ने श्री श्री रविशंकर तथा मोरारी बापू के हाथों जूस पीकर अपना अनशन तोडा | इस खबर में भी AP द्वारा जारी उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है |
यांडेक्स सर्च से हमें ‘डेक्कन हेराल्ड’ की एक खबर मिली, जिसमे अनशन ख़त्म करने के बाद तथा अस्पताल से छुट्टी होने के बाद रामदेव के हरिद्वार पहुँचने का जिक्र है | इस खबर में भी पीटीआई के फोटो का इस्तेमाल किया गया है |
इसकी और पुष्टि के लिए हमने यू-ट्यूब पर ढूंढा, तो हमें ‘टाइम्स नाऊ’ एक विडियो भी मिला, जिसमे श्री श्री रविशंकर, मोरारी बापू रामदेव को जूस पिलाते हुए नजर आते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, “योग गुरु रामदेव के घुटनो का जर्मनी में सफल ऑपरेशन” सरासर गलत है | यह फोटो २०११ में रामदेव ने अस्पताल में अनशन तोडा था, तब का है |
Title:क्या योग गुरु रामदेव के घुटनो का जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…