२५ मई २०१९ को फेसबुक के ‘चौंकीदार ही चोर है’ नामक एक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की एक तस्वीर साझा की गई है | पोस्ट के विवरण में लिखा है-
अमेरिका में व्हाइट हाउस में 50 ईमानदार की तस्वीर में भारत के नायब हीरे #श्री_मनमोहन_सिंह_जी का 1st स्थान..
अंग्रेजी में लिखा है –
Dr.Manmohan Singh Got The First Place in The White House (U.S.A) During Fifty Photos of Loyal Person In the World..Congratulations to Everyone..Proud moment For All Of Us..
क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले पोस्ट में साझा फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कुछ भी खास परिणाम नहीं मिले | फिर हमने दावे के अनुसार सीधे वाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च किया | हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है |
इसके अलावा हमने अलग अलग की वर्ड्स से भी ढूंढने की कोशिश की | लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जैसा की उपरोक्त पोस्ट में दावा किया गया है |
इसके बाद हमने पोस्ट के अंग्रेजी में किये गए दावे को Dr.Manmohan Singh Got The First Place in The White House (U.S.A) During Fifty Photos of Loyal Person In the World इन की वर्ड्स के साथ सर्च किया, तो हमें इस दावे से मिलती-जुलती एक खबर मिली |
२२ अक्तूबर २०१६ को ‘इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा प्रसारित एक खबर में कहा गया है कि, वाइट हाउस के प्रमुख फोटोग्राफर पिट सौजा ने उन तस्वीरों की एक फोटो सीरीज बनाई थी, जिसमे वाइट हाउस में पधारे विदेशी मेहमानों के खास पलों को कैमरे में कैद किया गया था | इस सीरीज में उसने डॉ. मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी का वाइट हाउस में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिशेल के द्वारा हुए स्वागत के एक पल के फोटो को प्रथम स्थान दिया था |
तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल का आखिरी वाइट हाउस भोज इटली के प्रधानमंत्री व उनकी पत्नी के लिए दिया था | इस मौके पर वाइट हाउस के प्रमुख फोटोग्राफर पिट सौजा ने ओबामा कार्यकाल में हुए ऐसे कुछ खास मौकों का एक सीरीज में संकलन किया | इस सीरीज की शुरुआत में उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह दम्पति के स्वागत के फोटो को प्रथम स्थान दिया |
इस फोटो सीरीज में दुनिया के बाकि देशों के प्रमुखों की ओबामा दम्पति द्वारा आवभगत की भी तस्वीरें शामिल थी |
इससे यह प्रतीत होता है कि, इसी खबर के तथ्य को तोड़-मरोड़कर उपरोक्त भ्रम पैदा करने वाला दावा गढ़ा गया है |
आपको बता दें कि, इसके पहले भी डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में भ्रम पैदा करने वाले दावे सोशल मीडिया पर प्रस्तुत किये जा चुके है | उसमे से एक दावा यह भी था कि, ८०० वर्ष पुरानी ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने डॉ. मनमोहनसिंह इनके नाम से एक छात्रवृत्ति की शुरुआत की है |
‘फैक्ट क्रेसेंड़ो’ ने इस दावे का सच १८ मई २०१९ को उजागर किया था | इस लिंक पर क्लीक कर आप वह आर्टिकल पढ़ सकते है |
वाइट हाउस की वेबसाइट पर ऐसी किसी जानकारी का उपलब्ध नहीं होना, जिससे की यह साबित हो कि, डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर दुनिया के सबसे इमानदार ५० नेताओं में पहले स्थान पर है, जो की अमरिका के वाइट हाउस में लगाई गई है, उपरोक्त पोस्ट के दावे को गलत साबित करता है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, “अमेरिका में व्हाइट हाउस में 50 ईमानदार की तस्वीर में भारत के नायब हीरे श्री मनमोहन सिंह जी का 1st स्थान..| ” बिलकुल गलत है | वाइट हाउस में ऐसी कोई तस्वीरें नहीं लगाई गई है |
Title:क्या मनमोहन सिंह की तस्वीर को वाइट हाउस में लगी दुनिया के ५० सबसे इमानदार लोगों की तस्वीरों में पहला स्थान मिला ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…