क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर में जूते पहनकर गए ?

False National Political

१९ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Madhuri Dixit’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक फोटो दिया गया है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर से बाहर निकलते हुये दिखाई देते है | पोस्ट के विवरण में लिखा है-

बाबा के मंदिर में जुत्ते पहनकर जाते हुए हिन्दू ह्रदय सम्राट ।

इस पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, तब वह पाँव में जूते पहनकर मंदिर के अंदर गए थे | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |   

ARCHIVE POST

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे की काफी खबरें मिली, जिसमे उपरोक्त पोस्ट में साझा किया हुआ फोटो इस्तेमाल किया गया है | हमें ‘खलीज टाइम्स’ द्वारा १९ मई २०१९ को प्रसारित खबर में भी यह फोटो मिली, जो आप नीचे देख सकते है |

ARCHIVE KT

इसके अलावा हमें प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक यू-ट्यूब अकाउंट पर अपलोड केदारनाथ मंदिर पूजा का एक विडियो मिला, जो आप नीचे देख सकते है |

हमें प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से साझा कुछ फोटो भी मिले | इनमे वह फोटो भी है, जो उपरोक्त पोस्ट में साझा किया गया है |

ARCHIVE TWEET

मोदी द्वारा साझा दो फोटो को हमने InVid टूल का उपयोग कर मग्निफायर से बड़ा करके देखा | जूते पहने हुए और जूते ना पहने हुए इन दोनों फोटो में फर्क आपको साफ़ नजर आ जायेगा | नीचे आप दोनों फोटो देख सकते है |

यह वह फोटो है, जब प्रधानमंत्री मंदिर से बाहर निकल रहे थे |

यह वह फोटो जब प्रधानमंत्री मंदिर के बाहर आये |

दोनों फोटो में आप देख सकते है कि, जब मोदी मंदिर के द्वार पर खड़े है, तब उनके पैरों में गहरे रंग के मोज़े है और जब वह मंदिर के बाहर आये, तो उनके पैरों में काले रंग के जूते है |

तीनों फोटो की तुलना आप नीचे देख सकते है |

जांच का परिणाम :  इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “बाबा के मंदिर में जुत्ते पहनकर जाते हुए हिन्दू ह्रदय सम्राट।” बिलकुल गलत है | मोदी जूते पहनकर मंदिर में नही गए, बल्कि उनके पैरों में गहरे रंग के मोजे थे |

Avatar

Title:क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर में जूते पहनकर गए ?

Fact Check By: Rajesh Pillewar 

Result: False