सोशल मीडिया पर नोटों के बंडलों और सोने के जेवरातों की एक बहुचर्चित तस्वीर वर्तमान में चर्चा का विषय बनी हुई है, पोस्ट के माध्यम से ये कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अवर सेक्रेटरी के घर के १०० करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है | वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भगेल है | इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अंडर सेक्रेटरी के घर से 100 करोड़ नकद बरामद #कांग्रेस की लूटपाट |”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम में हमें १० दिसंबर २०१६ को इकनोमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | खबर के अनुसार यह तस्वीर हैदराबाद के कोतूर से है जहाँ कुल ८२ लाख रुपये बरामद किये गये थे | खबर के अनुसार नई करेंसी की भारी मात्रा में उपरोक्त बरामदगी अन्य चार और घटनाओं के साथ हुई थी, जिसमें आयकर (आई-टी) विभाग ने कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले में एक हवाला डीलर के बाथरूम टाइलों के अंदर छुपाये हुये नए नोटों की ५.७ करोड़ रुपये की बरामदगी हुई |
इस तस्वीर को १० दिसंबर २०१६ को ABP News द्वारा प्रसारित खबर में भी देखा जा सकता है | इस खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “कर्नाटक: ३२ किलो सोना और ५.७ करोड़ की नई करेंसी बरामद हुई |”
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अवर सेक्रेटरी के घर से बरामद किये गये पैसों व सोने की नही है, बल्कि यह तस्वीर २०१६ की हैदराबाद से है जहाँ हवाला डीलर के बाथरूम टाइलों के अंदर जमा की गयी कर्रेंसी व सोना बरामद हुआ था |
Title:हैदराबाद से २०१६ की एक तस्वीर को वर्तमान में छत्तीसगढ़ से जोड़ वाईरल किया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…