Categories: FalsePolitical

२०१५ राजस्थान से एक पुरानी तस्वीर को हाल में हुई हिमांचल प्रदेश की घटना का बताकर फैलाया जा रहा है |

केरल में एक गर्ववती हथिनी के क्रूरतापूर्ण हत्या होने के बाद सोशल मीडिया पर ये प्रकरण काफी चर्चा में रहा, जिसके पश्चात देश के अलग अलग हिस्सों से जानवरों पर किये गये अत्याचारों की ख़बरें आने लगी | इसी दौरान सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश से हाल ही में घटी एक घटना जहाँ एक गाय को विस्फोटकों से भरी आटे की गोलियां खिलाने के बाद गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी थी को एक तस्वीर के साथ साझा किया जा रहा है और ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिखाई दे रही गाय हिमाचल प्रदेश में घायल गाय है |

तस्वीर के साथ संदर्भित घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से है जहाँ ये घटना पिछले महीने के अंत में घटी थी, जब खेत में भटकने के बाद कथित तौर पर आटे के साथ विस्फोटक पदार्थ मिलकर एक गाय को खिला दिया गया जिसे खाने के बाद वह गाय बड़ी बुरी तरह से घायल हुई थी | इसके बाद गाय के मालिक द्वारा गाय के घायल होने का वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के पश्चात लोगों ने इसे खूब साझा किया |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “हिमाचल प्रदेश: 8 महीने की गर्भवती गाय के मुंह में पटाखा रखकर फोड़ दिया है, लेकिन गाय माँके दर्द की News नही बन सकी, न ही किसी औलाद को गुस्सा आया, न किसी जीव प्रेमी ने संवेदना व्यक्त की, क्योंकि जिस प्रदेश में यह अमानवीय कृत्य हुआ है, वहां भाजपा सरकार है |”

इंटरनेशनल बिज़नस टाइम्स ने भी इस तस्वीर को हाल ही में हिमाचल प्रदेश में घटी घटना से जोड़कर साझा किया है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक | IBT | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच कि शुरुवात हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ३ जुलाई २०१५ को एक फेसबुक यूजर द्वारा प्रकाशित तस्वीर मिली | इस तस्वीर के शीर्षक के अनुसार यह घटना राजस्थान के पाली जिले के रायपुर तहसील के अंतर्गत लीलम्बा गाँव में हुई थी | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “रायपुर तहसील के पास गांव लिलाम्बा मे गो हत्यारो ने मिलकर कचरे मे विस्फोटक डाल दिया जिसमे गो माता ने मुहँ मे डाल दिया, जैसे ही गोमाता खाने लगी तब एक धम धमाके कि आवाज आई, आवाज़ सुन ग्रामिण भागकर मौके पर आये और वहाँ पहुंचकर उन्होंने देखा कि गोमाता का जबडा पूरा चकना चुर हो गया था, सूचना मिलने पर शिव सेना कमाण्डो फोर्स प्रदेश प्रमुख अशोक सैनी कार्यकर्ताओं सहित व पुलिस दल भी मौके पर पहुँचा |”

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से ख़बरों को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें २७ जुलाई २०१५ को पत्रिका द्वारा प्रकाशित खबर प्राप्त हुई | इस खबर में हम सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देख सकते है जिसे केवल एक अलग एंगल से खीचा गया है | रिपोर्ट के अनुसार उपखण्ड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर स्थित लिलाम्बा गांव में कचरे के ढेर में विस्फोट से एक गाय जख्मी हो गई थी |

आर्काइव लिंक

यह तस्वीर ५ साल पुरानी है | इस बात पर ध्यान दे कि हिमाचल प्रदेश में भी एक ऐसी ही घटना घटी है जहाँ विस्फोटक से लैश आटा गाय को खिलाया गया जिसके पश्चात गाय बुरी तरीके से घायल हो गयी थी परंतु इस घटना का सोशल मंचो पर साझा की जा रही तस्वीर से कोई संबंध नही है | वाईरल की जा रही यह तस्वीर राजस्थान से है और ५ साल पुरानी है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर को असंबंधित पाया है| सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में हाल में हुई घटना के नाम पर राजस्थान से ५ साल पुरानी तस्वीर को साझा किया जा रहा है |

Title:२०१५ राजस्थान से एक पुरानी तस्वीर को हाल में हुई हिमांचल प्रदेश की घटना का बताकर फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

2 days ago

बांग्लादेशी सेना द्वारा दो लोगों पर कार्रवाई का पुराना वीडियो, भारतीय सेना की कार्रवाई का बताया जा रहा है

दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…

3 days ago

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

3 days ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

4 days ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

4 days ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

4 days ago