क्या तस्वीर में दिखाया गया व्यक्ति हिमांशु मिश्रा (उर्फ़ विक्की भारतौल) है ? जानिये सच |

१४ जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Rajiv Yaduvanshi’ नामक एक यूजर द्वारा एक तस्वीर साझा की गयी थी, जिसमें दो लड़के एक ही लड़की को बारी बारी से चूमते हुए दिख रहें है | तस्वीर मे ऊपर लिखा हुआ है कि – राजेश मिश्रा का छोटा बेटा खुद तो चूमि ले रहा है अपने दोस्त को भी दिला रहा है || ये किसी बाप की बेटी नहीं है क्यों बे चपरगंजुओं??? विधायक की इज्ज़त तो इज्जत है आम इंसान की लड़कियों की इज्जत कोठे की इज्जत है क्या बे ??? पोस्ट के विवरण में लिखा है – विधायक जी के पुत्र नफ़रत को खत्म कर समाज को प्यार का पैग़ाम देते हुए || इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘तस्वीर मे दिखाया गया व्यक्ति BJP के विधायक राजेश मिश्रा (उर्फ़ पप्पू भारतौल) के बेटे हिमांशु मिश्रा (उर्फ़ विक्की भारतौल) के कारनामों की है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

हमने अपने संशोधन की शुरूवात सबसे पहले ‘गूगल रिवर्स इमेज सर्च’ से की,जिससे  परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें कई अलग-अलग वेबसाइट मिली जिनमे यह तस्वीर साझा हुई है, हमें ट्विटर पर मेक्सीको के एक रहवासी ‘Chale Homs’ नामक एक व्यक्ति के ट्विटर पर यह तस्वीर ६ जुलाई २०१९ को साझा की गयी मिली। 

TwitterPost | ArchivedLink

इसके अलावा ‘Instazu’ नामक एक सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी हमें यही तस्वीर साझा मिली, यह तस्वीर ‘Log kya sochenge’ नामक प्रोफाइल से दो दिन पहले साझा की गयी थी और इस पोस्ट के शीर्षक में अंग्रेजी में लिखा हुआ था, जिसका सरल हिंदी में अनुवाद है कि – मैं और मेरा जिगरी दोस्त एक ही लड़की से प्यार करतें हैं | हम झगड़ते नहीं मगर समझौता कर लेते हैं क्योंकि इस का नाम दोस्ती है |

InstazuPost | ArchivedLink

इन तस्वीरों के पिछले हिस्से में हमें ‘Cine Colombia’ नामक एक बोर्ड दिखई दिया | 

जब हमने गूगल मैप्स पर ‘Cine Colombia’ की वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें ब्राज़ील के कोलंबिया शहर मे स्थित ‘Cine Colombia’ नामक मल्टीप्लेक्स मिले |

जब हमने इन मल्टीप्लेक्स के बारे में खोज की, तो हमें उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर से मिलती-जुलती जगह की तस्वीर मिली, जो ‘Cali, Colombia’ के ‘Cine Colombia Multiplex’ की है|

Image Courtesy : AIRBNB 

यह तस्वीर और उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर का बैकग्राउंड व नीचे की फर्श का पैटर्न हुबहू मिलता -जुलता है | इस संशोधन से यह बात साबित होती है कि उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर ब्राज़ील के कोलंबिया शहर में खींची गयी है, भारत में नहीं |

फिर हमने गूगल पर ‘son of rajesh mishra mla bareilly’ की वर्ड्स को ढूंढा, तो हमें ‘अमरउजाला’ नामक एक समाचार पत्रिका की वेबसाइट पर एक ख़बर मिली, इस ख़बर के मुताबिक BJP विधायक राजेश मिश्रा के बेटे का नाम ‘विक्की भारतौल’ है। 

AmarUjalaPost | ArchivedLink

हमें गूगल पर ‘Vicky bhartaul’ की वर्ड्स को ढूंढते ही हमें ‘News18’ द्वारा प्रसारित एक ख़बर मिली |

News18’ द्वारा प्रसारित इस ख़बर में अजितेश कुमार और विक्की भारतौल की तस्वीरें दी गयी है| 

News18Post | Archivedlink

फिर हमने उपरोक्त पोस्ट मे साझा तस्वीर की और हमेंरे संशोधन में मिली तस्वीरों का विश्लेषण किया और पाया कि यह तस्वीरें दो अलग अलग व्यक्ति है | यह विश्लेषण आप नीचें देख सकतें हैं |

इसके अलावा हमें उनकी एक और तस्वीर मिली, जिसकी तुलना भी आप नीचे देख सकतें है |

इसके अलावा हमने विक्की भारतौल से भी फ़ोन पर बात की | उन्होंने हमें बाते कि वें कभी ब्राज़ील गए ही नहीं है व यह तस्वीर झूठी अफवाह फैला रही है और साझा होने वाली तस्वीर उनकी नहीं है |

इन संशोधन से हमें साफ़ पता चलता है कि उपरोक्त पोस्ट में साझा तस्वीर सिर्फ़ पाठकों को भ्रमित करने के लिए साझा की जा रही है, यह तस्वीर विक्की भारतौल की नहीं है | अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई की यह तस्वीर सबसे पहले किसने साझा की थी, मगर इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह ब्राज़ील के कोलंबिया शहर में खींची गयी थी |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘तस्वीर मे दिखाया गया व्यक्ति BJP के विधायक राजेश मिश्रा (उर्फ़ पप्पू भारतौल) के बेटे हिमांशु मिश्रा (उर्फ़ विक्की भारतौल) के कारनामों की है |’ ग़लत है | 

Title:क्या तस्वीर में दिखाया गया व्यक्ति हिमांशु मिश्रा (उर्फ़ विक्की भारतौल) है ? जानिये सच |

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

2 hours ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

2 hours ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

2 hours ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

2 hours ago

फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

2 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है ये वीडियो,  कराची में हाल ही में हुए विस्फोट का बताकर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच,…

2 hours ago