क्या हिंद महासागर और प्रशांत महासागर आपस में मिलते हैं मगर कभी उनका मिश्रण नहीं होता ? जानिये सच |

१५ जुलाई २०१९ को फेसबुक पर ‘Akash Shah’ नामक एक यूजर द्वारा एक तस्वीर साझा की गयी थी, जिसमें दो समुद्र जैसे दिखने वाले जल श्रोत दिख रहा है और दोनों जल श्रोत का रंग अलग है | पोस्ट के विवरण में लिखा हुआ है कि – प्रशांत महासागर और हिंद महासागर

आपस में मिलते जरूर है मगर मिक्स नहीं होते | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘यह तस्वीर प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के संगम का है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

संशोधन से पता चलता है कि…

जब हमने उपरोक्त दावे को सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर ढूंढा, तो हमें पता चला कि यह दावा कई सालों से फेसबुक व ट्विटर पर अलग-अलग तस्वीरों व वीडियो के साथ साझा हो रहा है और काफ़ी वाइरल है | 

हमने सबसे पहले साझा तस्वीर को ‘गूगल रिवर्स इमेज सर्च’ में ढूंढा, तो हमें प्राप्त परिणामों को आप नीचे देख सकतें हैं |

इस संशोधन में हमें संभावित संबंधित खोज में ‘mississippi river and gulf of mexico’ मिला और youtube में १३ नवम्बर २०१५ को अपलोड किया गया एक विडियो भी मिला | ‘Marlin Magazine’ द्वारा यह विडियो youtube पर अपलोड किया गया था और साथ ही विडियो का शीर्षक ‘Mississippi River Rip in the Flesh’ दिया है | इस विडियो के मुताबिक, यह विडियो प्रशांत महासागर और हिंद महासागर का नहीं, बल्कि मिसिसिप्पी नदी (Mississippi River) और मेक्सीको की खाड़ी (Gulf of Mexico) का है | 

इसी संशोधन में हमें ‘themaritimesite’ द्वारा २०११ की एक प्रसारित ख़बर मिली,  ‘themaritimesite’ वेबसाइट के संस्थापक और संपादक – कप्तान बेन डीन्समोर द्वारा लिखी इस ख़बर के मुताबिक मिसिसिप्पी नदी का पानी जब मेक्सीको के खाड़ी मे जा मिलता है, वहां ज्वार की रेखा (tideline) साफ़ दिखती है | यह रेखा तब बनती है जब किसी नदी का मीठा मगर धुंधला पानी समुद्र के साफ़ व खारे पानी से मिलता है, तब यह ज्वार की रेखा बनती है | पूरे प्रसारण को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

ThemaritimesitePost | ArchivedLink

हमें इस बारे में ‘Snopes’ द्वारा २८ अप्रैल २०१८ को उपरोक्त दावे से मिलती-जुलती विडियो पर किया गया फैक्ट-चेक भी मिला | इस फैक्ट-चेक के मुताबिक उन्हें प्राप्त वीडियो ने मेक्सिको की खाड़ी में एक उतार-चढ़ाव वाले मृत क्षेत्र को फिल्माया है, जो तब होता है जब मिसिसिपी नदी से नाइट्रोजन और फास्फोरस से भरा उच्च पोषक पानी खाड़ी में जाता है। यह प्रक्रिया बड़े शैवाल पैदा करता है, खाद्य श्रृंखला बदल, और हाइपोक्सिक (ऑक्सीजन की कमी) जैसे प्रभाव लता है | मगर यह कहना की इस दोनों जल श्रोत का पानी नहीं मिलता है, गलत है | यह पानी मिलने के वजह से मिसिसिप्पी नदी के पानी का मेक्सीको के खाड़ी के सामुद्रिक जीवन पर बहुत भारी प्रभाव पढता है |

इस संशोधन से यह बात तो साफ़ पता चलती है कि उपरोक्त दावे में साझा तस्वीर प्रशांत महासागर व हिंद महासागर की नहीं है |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से हम इस निष्कर्ष पर आते हैं कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘प्रशांत महासागर और हिंद महासागर आपस में मिलते जरूर है मगर मिक्स नहीं होते |’ ग़लत है | 

Title:क्या हिंद महासागर और प्रशांत महासागर आपस में मिलते हैं मगर कभी उनका मिश्रण नहीं होता ? जानिये सच |

Fact Check By: Natasha Vivian

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago