तेलंगाना में पकड़े गए नकली नोटों की तस्वीरों को गुजरात का बता किया जा रहा है वाईरल ।

False National Social

पुलिस द्वारा बरामद किये हुये नोटों की तीन तस्वीरें को सोशल मिडिया शेयर कर ये दावा किया जा रहा है की, नोटों की इस खेप को गुजरात से बरामद किया गया है और ये नकली नोट है, ये नोट एक गाड़ी से बरामद हुये और गाड़ी केतन दवे नामक व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड है । ‘आम आदमी जिंदाबाद नामक फेसबुक पेज द्वारा 14 जनवरी 2020 को यह तस्वीरें शेयर की गई थी। आइये जानते है इन तस्वीरों की सच्चाई ।

सोशल मिडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुवात हमने इन तस्वीरों को यांडेक्स रिव्हर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम में हमें फाइनान्शियल एक्सप्रेस द्वारा 2 नवम्बर 2019 को प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर में नकली नोटों की यह तस्वीरें दी गई है । खबर के अनुसार, तेलंगाना के खम्मम जिला में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पास से नकली नोट बरामद किए थे । वेम्सूर मंडल इलाके में हुई इस कारवाई में कुल 6.4 करोड़ रुपये के नकली नोट जप्त किए गये थे । 

फाइनान्शियल एक्सप्रेस आर्काइव

तेलंगाना टुडे, TOIANI ने भी यह ख़बर प्रकाशित कि थी, जिसमें दी गयी तस्वीरें हुबहू पोस्ट में साझा तस्वीरों से मिलती है ।

इससे स्पष्ट होता है की, नकली नोटों की यह तस्वीरें गुजरात की नहीं ।

केतन दवे कौन है?

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, केतन दवे गुजरात से एक फायनान्सर हैं । गुजरात पुलिस ने उसे मार्च 2017 में धोखाधड़ी और नकली नोटों के लेनदेन के आरोपों में गिरफ्तार किया था । केतन की कार से पुलिस को कुल 3.92 करोड़ के नकली नोट मिले थे। इसके अलावा, लगभग 1 करोड़ के नकली नोट जलाने के सबूत मिले थे । इस के बारे में अधिक विस्तार से यहां पढ़े – फाइनान्शियल एक्सप्रेस (आर्काइव)

जांच का परिणाम : 

पोस्ट में साझा की हुई तीनों तस्वीरें तेलंगाना में बरामद नकली नोटों की है । वहां के खम्मम जिले से 2 नवम्बर 2019 को पुलिस ने 6.4 करोड़ रुपये के नकली नोट जप्त किए थे । इन तस्वीरों को गुजरात से कोई संबंध नहीं । 

Avatar

Title:तेलंगाना में पकड़े गए नकली नोटों की तस्वीरों को गुजरात का बता किया जा रहा है वाईरल ।

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False