Political

क्या इस तस्वीर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सीफूड खा रही है? जानिए सच…

इस तस्वीर में इंदिरा गांधी भुट्टा खा रही हैं। गलत दावे के साथ यह तस्वीर फैलाई जा रही है।

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। उसमें आप उन्हें कुछ खाते हुए देख सकते है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी सीफूड (मांसाहार) खा रहीं हैं।

इस तस्वीर के सहारे राहुल गांधी पर राजकीय तंज कसते हुए लोग बोल रहे है कि “दत्तात्रेय ब्राह्मण की दादी सीफूड का आनंद लेते हुए। वाकई कमाल की औरत थी वो और इसके पोता पोती से कह रही है कि वो ब्राह्मण है। जय हो।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही तस्वीर द हिंदू द्वारा 25 सितंबर 2017 को प्रकाशित की गई मिली। इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भुट्टा खा रही है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व सहायक निदेशक श्रीधर नायडू ने हैदराबाद के फतेह मैदान क्लब में यह तस्वीर खींची थी। श्रीधन नायडू ने चार दशकों से ज़्यादा समय तक इस विभाग में काम किया था और कई राजनेताओं की तस्वीरें ली थी। लेकिन इंदिरा गांधी का यह फोटो उनकी सबसे प्रसिद्ध तस्वीर है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इस तस्वीर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी असल में भुट्टा खा रही हैं।

आपको बता दें कि इंटरनेट पर अकसर राजनेताओं की तस्वीरों व वीडियो को गलत दावों के साथ साझा किया जाता है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो व तस्वीरों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है।

Title:क्या इस तस्वीर में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सीफूड खा रही है? जानिए सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago