९ मई २०१९ को फेसबुक के ‘Pooja Yadav’ नामक पेज पर एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में अख़बार में छपी खबर जैसा दिखने वाले कटिंग का स्क्रीनशॉट दिया गया है | इस स्क्रीनशॉट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो है और कथित खबर के हैडलाइन में लिखा है कि अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ का दावा आसाराम के बेटे है मोदी |
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि किसी अख़बार में यह खबर छपी है कि, अमेरिकी विशेषज्ञ ने ऐसा दावा किया है कि, नरेन्द्र मोदी आसाराम के बेटे है | तो आइये जानते है इस दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले इस खबर के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें कुछ भी परिणाम नहीं मिले |
इसके बाद हमने modi is son of asaram इन की वर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया, तब भी हमें खास परिणाम नहीं मिले | हालाँकि यह ख़बरें बहुत मिली कि, आसाराम के बेटे को नारायण साईं को बलात्कार के मामले में सजा सुनाई गई है | ‘द हिन्दू’ ने यह खबर २६ अप्रैल २०१९ को प्रसारित की है |
इसके बाद हमने अमेरिकी विशेषज्ञ डॉक्टर मार्टिन सिजो द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस के बारे में गूगल में ढूंढा, लेकिन हमें ऐसी किसी प्रेस कांफ्रेंस के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली |
तब हमने अपना संशोधन अख़बार की कटिंग पर केन्द्रित किया | हमने खबर को ध्यान से पढ़ा तो हमें कई ऐसी गलतियाँ नजर आई, जो अमूमन किसी अख़बार की खबर में नहीं होती है |
किसी भी प्रकाशन में खबर को पेश करते समय जो एहतियात बरते जाते है, वह सब इस खबर में नदारद है | लिहाजा यह प्रकाशित खबर है, इस बात पर विश्वास नहीं किया जा सकता |
संशोधन के दौरान हमें इसी तरह की एक खबर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में भी साझा होती हुई मिली | नीचे के ट्वीट में यह फोटो आप देख सकते है |
इस ट्वीट में साझा राहुल की खबर वाला स्क्रीनशॉट तथा उपरोक्त पोस्ट में साझा मोदी की खबर वाला स्क्रीनशॉट इन दोनों की हम तुलना करें तो हमें साफ़ नजर आता है कि, केवल नाम बदले गए है, बाकि खबर वही है |
इस संशोधन से हम इस नतीजे पर पहुँचते है कि, किसी नौसिखिये द्वारा फोटोशोप की मदद से तैयार किया हुआ यह जाली खबर का स्क्रीनशॉट है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा फोटो के साथ किया गया दावा कि, “अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ का दावा आसाराम के बेटे है मोदी|” बिलकुल गलत है | फोटोशोप की मदद से तैयार किया हुआ यह जाली खबर का स्क्रीनशॉट है |
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …