२२ अप्रैल २०१९ को फेसबुक के ‘BJP Social Media Karnataka’ नामक एक पेज पर ‘Vitthal Nayak’ नामक एक यूजर द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट में एक विडियो दिया गया है | ११ मिनट ५२ सेकंड के इस विडियो में यह खबर दी जा रही है कि सुप्रीमकोर्ट ने अमेठी और वायनाड इन दोनों लोक सभा जगहों से राहुल गांधी का नामांकन रद्द कर दिया है | इतना ही नहीं उनपर चुनाव लड़ने के लिए आजीवन प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया है | विडियो के वोइस ओवर में बार-बार स्टडी न्यूज़ यू-ट्यूब चैनल का नाम लिया जाता है | विडियो के ऊपर लिखा है कि स्वामी ने कर दिया राहुल गांधी का गेम, अमेठी में राहुल गांधी का नामांकन रद्द, आजीवन प्रतिबन्ध लगा, सुप्रीमकोर्ट ने दिया आदेश, नामांकन ख़ारिज हुआ |
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सुप्रीमकोर्ट ने अमेठी और वायनाड दोनों जगहों से राहुल गांधी का नामांकन रद्द कर दिया है और उनपर चुनाव लड़ने के लिए आजीवन प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया है | ऐसी कोई खबर सुनने में तो नहीं आई है | तो आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
हमने सबसे पहले यह ढूंढा, की क्या वाकई में सुप्रीमकोर्ट ने ऐसा कोई निर्णय दिया है? हमें पता चला कि उनके नामांकन पत्र को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में नहीं बल्कि अलाहाबाद हाईकोर्ट में दी गई थी, जो प्रकरण बाद में कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्णय के लिए भेजा था | टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने यह खबर दी थी |
इसके बाद हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर मिली, जिसमे यहाँ कहा गया है कि राहुल गांधी का अमेठी से नामांकन पत्र मंजूर कर लिया गया है |
इसके बाद हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार सेक्शन में यह देखा कि क्या अमेठी से राहुल गांधी उम्मीदवार है? हमें जो परिणाम मिला, वह आप नीचे देख सकते है |
इस सर्च से यह पता चलता है कि चुनाव आयोग ने अमेठी से राहुल गांधी का नामांकन वैध घोषित किया है एवं उनका नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया है |
अब हमने यह देखा की क्या केरल के वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी कायम है? हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस सर्च से यह पता चलता है कि चुनाव आयोग ने वायनाड से राहुल गांधी का नामांकन वैध घोषित किया है एवं उनका नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया है | आपको यह भी बता दें कि वायनाड में २३ अप्रैल को मतदान हो चूका है, जबकि अमेठी में ६ मई को मतदान होना है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “स्वामी ने कर दिया राहुल गांधी का गेम, अमेठी में राहुल गांधी का नामांकन रद्द, आजीवन प्रतिबन्ध लगा, सुप्रीमकोर्ट ने दिया आदेश, नामांकन ख़ारिज हुआ |” सरासर गलत है | राहुल गांधी अमेठी व वायनाड दोनों जगहों से चुनाव आयोग के उम्मीदवार की लिस्ट में है |
Title:क्या सुप्रीमकोर्ट ने राहुल गांधी का नामांकन पत्र अमेठी व वायनाड दोनों जगह से रद्द कर दिया है ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
भारत- पाक तनाव के बीच सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद, पानी पी कर…
सोशल मीडिया पर एक कपल की शादी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते…
जॉर्जिया मेलोनी के भाषण के एक पुराने वीडियो को भारत- पाक के मौजूदा स्थिति से…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…
पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…