११ अप्रैल २०१९ को फेसबुक पर ‘यादवेन्द्र सिंह यदुवंशी’ नामक एक यूजर द्वारा साझा किया गया यह पोस्ट बहुत ज्यादा शेयर किया जा रहा है | पोस्ट में एक विडियो तथा दो फोटो फोटो साझा किये गए है | विडियो में एक लड़की ‘मेरे रश्के कमर’ कव्वाली पर एक कार में डांस करती नजर आती है | फोटो में बेगुसराई से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार की रैली में उनके बाजु में तथा मंच से भाषण करते हुए एक लड़की दिखती है | पोस्ट की हैडलाइन में दावा किया गया है की-
यही है वो #मोहतरमा हैं जो कन्हैया के नामांकन में चुनाव प्रचार कर रही हैं, गुरमेहर कौर। यही लोग मिलकर बेगुसराय का विकास करेंगे। छी छी शर्म भी नहीं आती है।।
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि गुरमेहर कौर नाम की यह लड़की जो विडियो में कामुक डांस करती नजर आ रही है, कन्हैया कुमार के प्रचार में शामिल हुई | बारीकी से देखने पर विडियो की लड़की व फोटो की लड़की इनके चेहरे में समानता दिखाई नहीं देती | इसलिए विडियो पर संदेह होता है | तो आइये जानते है इस पोस्ट की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि…
चूँकि पोस्ट में विडियो दिया गया है तथा गुरमेहर कौर का नाम दिया गया है, तो सबसे पहले हमने यू-ट्यूब पर गुरमेहर कौर के नाम से सर्च किया तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |
इस सर्च से हमें यह पता चलता है की ९ अप्रैल २०१९ को जब कन्हैया कुमार बेगुसराई से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे, तब विद्यार्थी नेता तथा लेखिका गुरमेहर कौर उनके साथ थी | गुरमेहर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, विद्यार्थी नेता जिग्नेश मेवानी, शेहला रशीद, महाराष्ट्र के एनसीपी विधायक जितेन्द्र आव्हाड, जेएनयू स्टूडेंट नजीब की अम्मी यह सब भी मौजूद है | यू-ट्यूब पर मिले मैं भी बेरोजगार नामक यू-ट्यूब चैनल के एक विडियो में खुद कन्हैया कुमार इन सब का परिचय उसी दिन की रैली में करते नजर आते है |
जब हमने सर्च द्वारा प्राप्त और विडियो देखे तो हमें वही विडियो मिला जो उपरोक्त पोस्ट में साझा किया गया है | यह विडियो देखने के बाद पता चलता है कि गुरमेहर कौर के नाम से यही विडियो २०१७ में भी काफी वायरल हुआ था | वास्तव में इस विडियो में डांस करने वाली लड़की गुरमेहर कौर नहीं है | यह वायरल सच ABP न्यूज़ ने ३ मार्च २०१७ को जारी किया था, जो आप नीचे देख सकते है |
आपको बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित करने के मुद्दे पर एबीवीपी और आइसा एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे। इस मामले में करगिल युद्ध में शहीद भारतीय सेना के कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जिसके बाद ये मामला और विवादित हो गया। गुरमेहर कौर लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं।
इस वायरल सच से यह बात साफ़ हो जाती है कि विडियो दो साल पुराना है व उसी समय उसका वायरल सच सामने आ गया था | अब पता करते है फोटो में दिखाई दे रही युवती गुरमेहर कौर है या नहीं |
जब हमने कन्हैया कुमार के नामांकन के बारे में उनके ट्वीटर अकाउंट पर सर्च किया तो हमें पता चला कि फोटो में दिखाई देने वाली युवती गुरमेहर कौर नहीं, बल्कि स्टूडेंट लीडर शेहला राशीद है | खुद कन्हैया कुमार ने इस बारे में ट्वीट किया था | इसके अलावा अशीम दास नामक एक यूजर ने भी इस विषय पर ट्वीट किया था | NewsNationTV के भी ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट है जिसमे रैली में शेहला राशीद के मौजूद होने की बात कही गई है | नीचे आप यह ट्वीट देख सकते है |
इसके बाद हमने शेहला राशिद के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर उनका फोटो देखा | यह फोटो और उपरोक्त पोस्ट में दिया गया फोटो एक ही है | इसके अलावा हमने उनके फेसबुक अकाउंट पर चेक किया तो हमें पता चला की उन्होंने बेगुसराई की रैली का उनका फोटो ही प्रोफाइल फोटो के तौर पर लगाया है | नीचे दिए स्क्रीन शॉट्स पर आप यह बात देख सकते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में साझा किया गया विडियो गुरमेहर कौर का नहीं है | साथ ही फोटो में दिखाई देने वाली युवती गुरमेहर कौर नहीं, बल्कि शेहला राशिद है | सो पोस्ट में किया गया दावा सरासर गलत है | यह पुराना विडियो गुरमेहर कौर का नहीं है |
Title:क्या कन्हैया कुमार का प्रचार करती तथा विडियो में डांस करती यह युवती गुरमैहर कौर है ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…