प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के २०१५ मंगोलिया दौरे को उनके इजराइल दौरे का बताया जा रहा है|

False International Political

Photo Credit : TheHindu

२३ अगस्त २०१९ को फेसबुक पर ‘Namo Nation’ द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है, जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी विदेशी दौरे का है | पोस्ट के विवरण में यह लिखा गया है कि, “आप का स्वागत है मेरे दोस्त इजराइल PM मोदी का इजराइल में भव्य स्वागत |” पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि – ‘यह वीडियो इजराइल के प्रधान मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइल में स्वागत का है |’ क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले उपरोक्त वीडियो को InVidTool की मदद से जब यांडेक्स इमेज सर्च में ढूंढा, तो हमें उपरोक्त वीडियो से मिलता-जुलता २०१४ का एक YouTube वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है कि(अनुवादित), ‘मंगोलिया के राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति का स्वागत किया |’ इस वीडियो में मंगोलिया के सिपाहियों ने जो वर्दी पहना हैं, वह उपरोक्त वीडियो के सिपाहियों के वर्दी से हुबहू मिलता है | 

VideoLink

इसके बाद हमने गूगल पर ‘Modi visit Mongolia’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें १७ मई २०१५ को YouTube पर अपलोड किया गया वीडियो मिला | यह वीडियो उपरोक्त वीडियो से हुबहू मिलता है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १६-१८ मई २०१५ को मंगोलिया के दौरे पे थे जहाँ वे मंगोलिया के  उलानबटार शहर में एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए गये थे| यह समारोह उनके आगमन के लिए १७ मई २०१५ को आयोजित किया गया था और उपरोक्त वीडियो उसी समारोह का है | इसके बारे में पूरी ख़बर पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

PMIndia.gov.in | ArchivedLink

इसके बाद हमने गूगल पर ‘Modi visit Israel’ कीवर्ड्स से ढूंढा, तो हमें ४ जुलाई २०१७ को YouTube पर अपलोड किया गया वीडियो मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इजराइल गए | नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो ७० साल में पहली भारत के प्रतिनिधित्व के लिए इजराइल गए |

मगर यह वीडियो उपरोक्त दावे में साझा वीडियो से बिलकुल अलग है |

इस अनुसंधान से यह बात स्पष्ट होती है कि उपरोक्त वीडियो मंगोलिया का है, इजराइल का नहीं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया २०१५ में मंगोलिया के दौरे का वीडियो गलत विवरण के साथ इजराइल का बता फैलाया जा रहा है | 

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘यह वीडियो इजराइल के प्रधान मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजराइल में स्वागत का है |’ ग़लत है |

Avatar

Title:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के २०१५ मंगोलिया दौरे को उनके इजराइल दौरे का बताया जा रहा है|

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False

1 thought on “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के २०१५ मंगोलिया दौरे को उनके इजराइल दौरे का बताया जा रहा है|

Comments are closed.