सोशल मीडिया पर एक बहुचर्चित वीडियो में कुछ पुलिस अफसर एक आदमी को भीड़ से बचाकर लेकर जाते हुए देखे जा सकतें हैं | इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वीडियो में भीड़ सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार को पीट रहीं है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “कन्हैया कुमार को आजादी मिल रही है |”
फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक
यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को बारीकी से देखने से की, हमें वीडियो में “कशिश न्यूज़” का वॉटरमार्क नज़र आया तद्पश्चात हम यूट्यूब पर कशिश न्यूज़ के चैनल पर गये जहाँ हमें १७ फरवरी २०२० को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “लखीसराय में कन्हैया की सभा में विरोध करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई”
इसके पश्चात हमने गूगल पर उपरोक्त वीडियो में दी गयी जानकारी से सम्बंधित ख़बरों को ढूँढा, परिणाम में हमें आज तक की एक खबर मिली | खबर के अनुसार बिहार के लखीसराय में कन्हैया कुमार के सभा के दौरान एक युवक ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंक दी जिसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी |
इस घटना को अन्य मीडिया संगठनों ने भी कवर किया है | इन खबरों को आप नीचे देख सकते है |
लाइव हिंदुस्तान | आर्काइव लिंक |
जागरण | आर्काइव लिंक |
दैनिक भास्कर | आर्काइव लिंक |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो कन्हैया कुमार को पीटने का नही है | इस वीडियो में हम लखीसराय में कन्हैया कुमार की सभा के दौरान उनपर चप्पल फेकने वाले लड़के को भीड़ द्वारा पीटते हुए देख सकते है |
Title:क्या कन्हैया कुमार को उनकी ही एक सभा में पीटा गया ? जानिए सच |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…